बिहार में राजग पांच लोकसभा सीट पर आगे
बिहार में राजग पांच लोकसभा सीट पर आगे
पटना, चार जून (भाषा) बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के अबतक के रूझान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पांच सीट पर आगे है।
निर्वाचन आयोग की ‘वेबसाइट’ पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से और गिरिधारी यादव बांका निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं।
भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद पटना साहिब और गोपाल जी ठाकुर दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से आगे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुमार सर्वजीत से 1,962 मतो से आगे हैं।
बिहार की कुल 40 सीट के लिए 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है।
इन सीट पर 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था।
भाषा अनवर खारी
खारी

Facebook



