न तो नीतीश प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और न मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं : तेजस्वी

न तो नीतीश प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और न मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं : तेजस्वी

न तो नीतीश प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और न मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं : तेजस्वी
Modified Date: March 20, 2023 / 05:54 pm IST
Published Date: March 20, 2023 5:54 pm IST

पटना, 20 मार्च (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम करके बहुत खुश है।

राजद नेता ने सड़क निर्माण विभाग के लिए बजटीय आवंटन पर बहस का जवाब देते हुए विधानसभा में यह बयान दिया।

नीतीश कुमार के पिछले साल राजग से बाहर होने का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ‘मैं यह निर्णय करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरना चाहता हूं। न तो वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और न ही मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। हम जहां हैं, वहीं खुश हैं। विपक्ष हमारे बीच दूरी की कल्पना कर सकता है।’

यादव ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध करने वाले नेताओं को भ्रष्टाचार के नाम पर भाजपा निशाना बना रही है।

भाषा साजन रंजन

रंजन


लेखक के बारे में