Katni Raid News: बीज भंडार संचालको के छूट गए पसीने! जब दुकान में अचानक आ धमके कृषि अधिकारी, लाइसेंस मांगते ही खुल गई पोल!
कटनी जिले के बरही नगर क्षेत्र में कृषि विभाग ने बिना लाइसेंस के संचालित बीज भंडार पर छापेमारी की और संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। दुकान में बीज, कीटनाशक और खाद की बिक्री की जा रही थी, जबकि दुकानदार के पास वैध लाइसेंस नहीं था। छापेमारी की खबर फैलते ही अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।
Katni Raid News / Image source : IBC24
- कटनी के बरही नगर में कृषि विभाग ने एक दुकान को बिना लाइसेंस के संचालित करते हुए पकड़ा और कार्रवाई शुरू की।
- छापेमारी के बाद स्थानीय बीज दुकानदारों में डर फैल गया, और कई दुकानदार मौके से फरार हो गए।
- अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अन्य बिना लाइसेंस वाले दुकानों पर भी छापेमारी की योजना बनाई है।
Katni Raid News कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कृषि विस्तार अधिकारियों ने बीज भंडारों के निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के संचालित दुकान का भंडाफोड़ किया है। दुकानदार के पास दुकान का वैध लाइसेंस नहीं था, जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकान पर छापेमारी की और संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिना लाइसेंस संचालित थी दुकान
Katni Raid News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कटनी जिले के बरही नगर क्षेत्र का है। कृषि विस्तार निरीक्षक राहुल जाटव ने बताया कि वे बरही नगर में संचालित सभी बीज भंडारों का नियमित निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान फैदावाद बीज भंडार में जांच की गई, जहां दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। फैदावाद बीज भंडार के नाम से संचालित इस दुकान के संचालक सुखीचंद गुप्ता बताए जा रहे हैं। दुकान में किसानों को बीज, कीटनाशक और खाद की बिक्री की जा रही थी।
सूचना मिलते ही भाग गए दूसरे संचालक
Katni Raid News जांच के दौरान जब अधिकारियों ने दुकान संचालक से लाइसेंस मांगा, तो दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं था। इसके बाद अधिकारियों ने दुकान में रखे समस्त स्टॉक और दस्तावेजों की जांच करते हुए दुकान में छापेमारी की और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, छापेमारी की खबर मिलते ही बरही नगर के अन्य बीज भंडार संचालकों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।

Facebook



