Railway Employee Strike News: रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिली छुट्टी… तो उठाया ये बड़ा कदम, कहा- मांग पूरी करो नहीं तो…

Railway Employee Strike News: रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिली छुट्टी... तो उठाया ये बड़ा कदम, कहा- मांग पूरी करो नहीं तो...

Railway Employee Strike News: रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिली छुट्टी… तो उठाया ये बड़ा कदम, कहा- मांग पूरी करो नहीं तो…

Railway Employee Strike News/Image Source: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: December 18, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: December 18, 2025 12:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "कटनी रेलवे में हड़कंप
  • कर्मचारियों ने काम किया ठप
  • सीनियर DME पर प्रताड़ना का आरोप

कटनी: Railway Employee Strike News: कटनी के एनकेजे स्थित रेलवे के सीएनडब्ल्यू आरओएच में उस समय हड़कंप मच गया जब कर्मचारियों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने काम बंद कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं दी जा रही हैं, जिससे वे लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं।

रेलवे कर्मचारियों ने काम किया ठप (Katni Railway Protest)

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने रेलवे के सीनियर डीएमई और डिपो प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज कर्मचारी सीनियर डीएमई को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। कर्मचारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा।

Railway Employee Strike News: मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन कर्मचारियों से बातचीत कर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटा हुआ है। हालांकि, फिलहाल सीएनडब्ल्यू आरओएच परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।