मतदान के बीच जद(यू) कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, चुनावी हालात का लिया जायजा

मतदान के बीच जद(यू) कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, चुनावी हालात का लिया जायजा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 04:05 PM IST

पटना, 11 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश भर में जारी मतदान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने चुनावी कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं के समर्पण और परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

जद(यू) ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हर कदम विश्वास का, हर कदम विकास का। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जद(यू) प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में सक्रिय सभी साथियों के परिश्रम और समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।”

इस संदेश को राजनीतिक हलकों में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने और मतदाताओं के बीच सकारात्मक संदेश देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

मंत्री विजय चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं पार्टी कार्यालय पहुंचकर चुनावी हालात का जायजा लिया है।

उन्होंने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं से जो सूचनाएं मिल रही हैं, वे संतोषजनक हैं। हर क्षेत्र में राजग के पक्ष में मतदान हो रहा है और लोगों में भारी उत्साह है। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद है।”

चौधरी ने कहा कि यह उत्साह बिहार की जनता के विकास और सुशासन पर भरोसे को दर्शाता है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के ‘शपथ’ संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा, “शपथ लेने से कोई किसी को नहीं रोक सकता, लेकिन बिहार के राज्यपाल नीतीश कुमार को ही शपथ दिलाएंगे। वह ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। संभावित हार देखकर विपक्ष बौखलाहट में बयानबाजी कर रहा है।”

चौधरी के इस बयान से जद(यू) ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा है और नेतृत्व को लेकर कोई असमंजस नहीं है।

भाषा कैलाश पवनेश नोमान

नोमान