नीतीश ने जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे को दुखद बताया

नीतीश ने जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे को दुखद बताया

नीतीश ने जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे को दुखद बताया
Modified Date: March 18, 2023 / 10:09 pm IST
Published Date: March 18, 2023 10:09 pm IST

पटना, 18 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक सड़क दुर्घटना में राज्य के चार प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार बिहार निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।

 ⁠

इसके अलावा नयी दिल्ली में राज्य के रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संपर्क करके मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव लाने की व्यवस्था करें तथा हादसे में घायल बिहार के लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित करें।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में