बिहार दौरे से पहले नीतीश ने अमित शाह पर साधा निशाना

बिहार दौरे से पहले नीतीश ने अमित शाह पर साधा निशाना

बिहार दौरे से पहले नीतीश ने अमित शाह पर साधा निशाना
Modified Date: March 29, 2023 / 11:20 pm IST
Published Date: March 29, 2023 11:20 pm IST

पटना, 29 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा के एक समारोह में भाग लेने के लिए राज्य की अपनी प्रस्तावित यात्रा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया।

महान मौर्य सम्राट की “जयंती” के अवसर पर जद (यू) की ओर से यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कुमार ने लोगों से भगवा पार्टी के प्रयासों के खिलाफ सतर्क रहने को कहा । हालांकि, उन्होंने नाम का उल्लेख नहीं किया।

कुमार ने दो अप्रैल को शाह की सासाराम की निर्धारित यात्रा के परोक्ष संदर्भ में कहा, “ऐसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ के लिए समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे सावधान रहें। कुछ दिनों में दिल्ली से कोई आएगा और आपको सम्राट अशोक के नाम से गुमराह करने की कोशिश करेगा।”

 ⁠

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया, “इन लोगों ने स्वतंत्रता के संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई। अशोक के नाम का आह्वान करके, वे कुछ जातियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।”

कुमार ने कहा, “मैंने कभी लोगों को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश नहीं की।”

भाषा जितेंद्र जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में