Vande Bharat: ‘राम थे मुसलमान’..बयान पर घमासान! TMC नेता के इस बयान पर मच गया बवाल.. बीजेपी हुई हमलावर, देखें वीडियो
TMC MLA Madan Mitra on Lord Ram: 'राम थे मुसलमान'..बयान पर घमासान! TMC नेता के इस बयान पर मच गया बवाल.. बीजेपी हुई हमलावर, देखें वीडियो
TMC MLA Madan Mitra on Lord Ram/Image Source: IBC24
- "राम के नाम पर सियासी संग्राम
- टीएमसी नेता ने भगवान राम को बताया मुस्लिम
- बीजेपी ने किया पलटवार
TMC MLA Madan Mitra on Lord Ram: वंदे भारत की शुरुआत करते हैं हिंदुओं की आस्था पर छिड़े घमासान से। इन दिनों देश में राम के नाम पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। संसद में मनरेगा को बंद कर नई योजना में महात्मा गांधी का नाम बदलते हुए योजना को भगवान राम के नाम पर रखने पर बवाल थमा भी नहीं था कि अब बंगाल से भगवान राम पर एक विवादित बयान सामने आया है।
टीएमसी नेता ने भगवान राम को बताया मुस्लिम (Madan Mitra Controversial Statement)
यहां टीएमसी नेता का विवादित बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टीएमसी नेता मदन मित्रा ने भगवान राम को मुस्लिम बताते हुए एक बयान दिया, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। लोगों ने इसे आस्था पर हमला बताया और मदन मित्रा को फांसी देने तक की बात कर दी।
TMC MLA Madan Mitra on Lord Ram: टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बयान पर बीजेपी भला कैसे चुप रहती। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मदन मित्रा को महामूर्ख तक बता दिया। वहीं, धार्मिक प्रतिक्रिया भी सामने आई। वैसे भगवान राम पर यह कोई अकेला बयान नहीं है। संसद सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कुछ ज्यादा ही बोल गए।
यह भी पढ़ें
- Apron उतार कर दिखाओ.. नर्स के साथ दफ्तर में सिविल सर्जन का गंदी बात, छुट्टी के बदले करता है इस चीज का डिमांड
- प्रदेश के कई जिलों में डॉक्टरों की ऑनलाइन हाजिरी में बड़ी गड़बड़ी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
- स्कूल में शिक्षक का शर्मनाक करतूत! कपड़े का बटन और पैंट का चैन निकालकर करने लगा अजीब हरकतें, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Facebook



