मॉर्निंग वॉक करने के दौरान सीएम Nitish Kumar की सुरक्षा में चूक, लगानी पड़ी लंबी जम्प
मॉर्निंग वॉक करने के दौरान सीएम Nitish Kumar की सुरक्षा में चूक, लगाना पड़ा लंबा जम्प! CM Nitish Kumar Security
Nitish Kumar Admitted In Hospital
पटना: CM Nitish Kumar Security राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध मारते हुए एक बाइक सवार युवक मुख्यमंत्री तक आ पहुंचा। बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। हालांकि समय रहते युवक को सुरक्षा जवानों ने धर दबोचा है।
CM Nitish Kumar Security मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री आवास से 7 सर्कुलर की ओर जा रहे थे, उन्हें सड़क से फुटपाथ की ओर जाना था। तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंच गया। हालांकि, नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एसएसजी कमांडेंट और पटना एसएसपी को सीएम आवास बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को तेजी से अपनी ओर आते देख सीएम को जंप लगाकर फुटपाथ पर चढ़ना पड़ा।
बता दें कि कुछ समय पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई थी। दरअसल सीएम नीतीश कुमार अपने अपने गृह जिला नालंदा जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले में तीन बाइक सवार घुस गए, जिसे देख सभी के होश उड़ गए। हालांकि वक्त रहते पुलिस के अधिकारीयों ने उन्हें हटा दिया था।

Facebook



