नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पांव छूने की कोशिश की

नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पांव छूने की कोशिश की

नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पांव छूने की कोशिश की
Modified Date: November 21, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: November 21, 2025 12:26 am IST

पटना, 20 नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद यहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांव छूने की कोशिश की।

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुमार को मोदी के पांव छूने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनके दोनों हाथों को पकड़ते हुए कुछ बात कही और फिर विमान की सीढ़ियों पर चढ़ गए।

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान एक रैली में भी कुमार द्वारा इसी तरह का व्यवहार दिखाने का उल्लेख किया। कुमार मोदी से कुछ ही महीने छोटे हैं।

 ⁠

सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री पद पर आसीन कुमार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर इस पद की शपथ ली है। चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सीट मिली है, फिर भी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस चुनाव में भाजपा और जद (यू) समेत विभिन्न दलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी जीत मिली है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में