Bihar Chunav 2025: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मतगणना में जताई साजिश की आशंका, तेजस्वी यादव ने आयोग से की ये मांग

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मतगणना में साजिश की आशंका जताई, चुनाव आयोग से निष्पक्षता का आग्रह, Opposition alliance 'India' suspects conspiracy in counting of votes, urges Election Commission to be fair

Bihar Chunav 2025: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मतगणना में जताई साजिश की आशंका, तेजस्वी यादव ने आयोग से की ये मांग

Bihar Chunav 2025. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: November 14, 2025 / 12:17 am IST
Published Date: November 13, 2025 11:29 pm IST

पटना: Bihar Chunav 2025: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कथित तौर पर सत्तारूढ़ राजग के इशारे पर ‘षड्यंत्र’ की आशंका जताई। मतगणना शुरू होने से कुछ घंटे पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यादव ने चुनाव आयोग से मतगणना में ‘निष्पक्षता’ सुनिश्चित करने की अपील की। ​​उनके साथ भाकपा-माले लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार के लिए कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी थे।

Bihar Chunav 2025: राजद नेता ने 2020 के विधानसभा चुनावों को याद करते हुए दावा किया, ‘महागठबंधन की सरकार बनना तय था, लेकिन अधिकारियों की चालाकी के कारण ऐसा नहीं हो पाया।’ उन्होंने कहा,‘‘महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा था। हमें पूरा विश्वास था। जो अधिकारी (इस बार) हद पार करते हैं, या 2020 की घटना को दोहराने की कोशिश करते हैं, या किसी राजनीतिक नेतृत्व के निर्देश पर काम करते हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि वे गलत कर रहे हैं। उन्हें निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करनी चाहिए।’’ यादव ने कहा कि उन्हें जनादेश का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा,‘‘हम जानते हैं कि जनता ने राजग सरकार को सत्ता से बेदखल करने का फैसला कर लिया है। हम जानते हैं कि अधिकारियों को दिल्ली में बैठे लोगों से निर्देश मिल रहे हैं। हमें संदेह है कि मतगणना में देरी हो सकती है। लेकिन हमारे लोग सतर्क हैं। और हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करेगा,’ उन्होंने कहा।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।