बिहार की 53 जेलों में लगेंगे 9,000 से अधिक नये सीसीटीवी कैमरे

बिहार की 53 जेलों में लगेंगे 9,000 से अधिक नये सीसीटीवी कैमरे

बिहार की 53 जेलों में लगेंगे 9,000 से अधिक नये सीसीटीवी कैमरे
Modified Date: December 4, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: December 4, 2025 9:42 pm IST

पटना, चार दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बृहस्पतिवार को राज्य की 53 जेलों में 9,073 नये सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दी। इस परियोजना पर 155.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

आठ जेलों में पहले से स्थापित कैमरा प्रणाली को भी इस परियोजना के तहत एकीकृत किया जाएगा।

चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह परियोजना बिहार की जेल सुरक्षा प्रणाली को काफी मजबूत करेगी और निगरानी व्यवस्था को अधिक सक्षम तथा तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह पहल पारदर्शिता बढ़ाने, प्रबंधन प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और तकनीक आधारित सुधारों को प्रोत्साहित करने में सहायक होगी।

गृह मंत्री के अनुसार, यह स्वीकृति बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीईएलटीआरओएन) द्वारा कारा एवं सुधार सेवाएं निदेशालय को प्रस्तुत संशोधित विस्तृत अनुमान के आधार पर दी गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘स्वीकृत 155.38 करोड़ रुपये की राशि में सीसीटीवी कैमरे, सॉफ्टवेयर, फाइबर नेटवर्क, स्थानीय निगरानी तंत्र, पांच वर्ष तक संचालन एवं रखरखाव के लिए जनशक्ति लागत, परामर्श शुल्क, आकस्मिक व्यय तथा बीईएलटीआरओएन का परियोजना लाभांश शामिल है।’’

चौधरी ने बताया कि इस परियोजना के लिए धनराशि 2025 और 2026 के राज्य बजट से आवंटित की गई है।

भाषा कैलाश सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में