माता-पिता बच्चों पर अपनी आकांक्षाएं न थोपें: मंत्री सुनील कुमार
माता-पिता बच्चों पर अपनी आकांक्षाएं न थोपें: मंत्री सुनील कुमार
पटना, 22 दिसंबर (भाषा) बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को कहा कि माता-पिता बच्चों के पहले गुरु होते हैं और उन्हें अपनी आकांक्षाएं बच्चों पर नहीं थोपनी चाहिए।
कुमार, राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर (ज्ञान भवन) में आयोजित सम्मान समारोह में छठी से 12वीं कक्षा तक के मेधावी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित था।
समारोह में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स परीक्षा–2025 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
उन्हें राज्य और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
कुमार ने कहा कि माता-पिता बच्चों के पहले गुरु होते हैं और बच्चों को शिक्षित करने में मां की भूमिका सर्वोपरि होती है।
उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर अपनी आकांक्षाएं न थोपने की अपील की।
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक बच्चे की क्षमता और योग्यता अलग-अलग होती है, इसलिए उनकी अभिरुचि के अनुरूप ही शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर चयनित 21 टॉपर्स को लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और मेडल प्रदान किए गए।
इसके अलावा जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः पांच हजार और तीन हजार रुपये की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए गए।
सभी चयनित विद्यार्थियों को एक हजार रुपये की यात्रा सहायता राशि भी प्रदान की गई।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



