Prashant Kishor Silent Fast: प्रशांत किशोर बोले, ‘सिर्फ चुनाव हारे, कोई अपराध नहीं किया’.. अब समर्थकों के साथ शुरू किया ‘हार का पश्चाताप’..

Prashant Kishor Silent Fast: सत्तारूढ़ एनडीए ने चुनावों में भारी जीत हासिल की, जिसमें भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, और जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

Prashant Kishor Silent Fast: प्रशांत किशोर बोले, ‘सिर्फ चुनाव हारे, कोई अपराध नहीं किया’.. अब समर्थकों के साथ शुरू किया ‘हार का पश्चाताप’..

Prashant Kishor Silent Fast || Image- ANI News File

Modified Date: November 20, 2025 / 01:36 pm IST
Published Date: November 20, 2025 1:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रशांत किशोर ने रखा मौन व्रत
  • जनसुराज को एक भी सीट नहीं
  • गांधी आश्रम में समर्थकों संग उपवास

Prashant Kishor Silent Fast: पश्चिम चंपारण: विधानसभा चुनाव में सीटों की संख्या में खाता नहीं खोल पाने के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के भितिहरवा गांधी आश्रम में मौन व्रत शुरू किया। वही दूसरी तरफ राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य एनडीए नेताओं की उपस्थिति में ऐतिहासिक 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Bihar Jan Suraj Election Result: ‘चुनाव हारे है, अपराध नहीं किया’ : प्रशांत किशोर

दरअसल बीते मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशोर ने ऐलान किया था कि वह 20 नवंबर को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखेंगे। उन्होंने कहा था, “आपने मुझे पिछले तीन वर्षों में जितनी मेहनत करते देखा है, मैं उससे दोगुनी मेहनत करूँगा और अपनी पूरी ऊर्जा लगा दूँगा। पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। जब तक मैं बिहार को बेहतर बनाने का अपना संकल्प पूरा नहीं कर लेता, तब तक पीछे मुड़कर नहीं देखूँगा।”

जन सुराज के संस्थापक पीके ने कहा, “मैं बिहार के लोगों को यह समझाने में नाकाम रहा कि उन्हें किस आधार पर वोट देना चाहिए और उन्हें नई व्यवस्था क्यों बनानी चाहिए। इसलिए, प्रायश्चित के तौर पर, मैं 20 नवंबर को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन व्रत रखूँगा। हमसे गलतियाँ हो सकती हैं, लेकिन हमने कोई अपराध नहीं किया है।”

 ⁠

Prashant Kishor Bihar Election: NDA अलायंस को मिली प्रचंड जीत

Prashant Kishor Silent Fast: सत्तारूढ़ एनडीए ने चुनावों में भारी जीत हासिल की, जिसमें भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, और जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रही जन सुराज एक भी सीट नहीं जीत सकी।

Jan Suraj Latest News and Updates: नीतीश ने मंत्रियों के साथ ली शपथ

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ, जहां 2005, 2010 और 2015 में उनके शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो चुके हैं। इसी मैदान पर जयप्रकाश नारायण ने 1974 में अपने भाषण में “संपूर्ण क्रांति” का आह्वान किया था।

Prashant Kishor Silent Fast: शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोजपा (रालोद) प्रमुख चिराग पासवान सहित अन्य लोग गांधी मैदान में आयोजित समारोह में शामिल हुए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown