पटना अस्पताल हत्याकांड : सुरक्षा में चूक की जांच में जुटी पुलिस

पटना अस्पताल हत्याकांड : सुरक्षा में चूक की जांच में जुटी पुलिस

पटना अस्पताल हत्याकांड : सुरक्षा में चूक की जांच में जुटी पुलिस
Modified Date: July 19, 2025 / 12:48 am IST
Published Date: July 19, 2025 12:48 am IST

पटना, 18 जुलाई (भाषा) चिकित्सा संबंधी कारणों से पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक मामले में दोषी गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पटना के निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद पुलिस सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की जांच कर रही है।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अस्पताल के अंदर दूसरी मंजिल पर सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पांच हथियारबंद हमलावर बिना मास्क के दूसरी मंजिल तक पहुंचे और मिश्रा पर गोलीबारी कर भाग निकले।’’

मिश्रा हत्या का दोषी था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर था। बृहस्पतिवार सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 ⁠

पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और कई संदिग्ध हिरासत में हैं।

सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को गोलीबारी करते देखा गया।

एसपी ने कहा, ‘‘हमने अस्पताल परिसर के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात सभी निजी सुरक्षा कर्मचारियों की जांच की है और घटना की जांच के तहत अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी की भी जांच की है।’’

भाषा राखी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में