125 Unit Free Electricity News Today: अब महंगी बिजली नहीं…125 यूनिट तक फ्री बिजली, डबल इंजन की सरकार ने कर दिया ऐलान, अगले महीने से ही मिलेगा जनता को लाभ

125 Unit Free Electricity News Today: अब महंगी बिजली नहीं...125 यूनिट तक फ्री बिजली, डबल इंजन की सरकार ने कर दिया ऐलान, अगले महीने से ही मिलेगा जनता को लाभ

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 09:27 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 09:27 AM IST

125 Unit Free Electricity News Today: अब महंगी बिजली नहीं...125 यूनिट तक फ्री बिजली / IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
  • 1 अगस्त 2025 से लागू
  • 1.67 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

पटना: 125 Unit Free Electricity News Today विधानसभा चुनाव से पहले एक बार​ फिर डबल इंजन की सरकार ने सौगातों का पिटारा खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जी हां बिजली बिल में महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने रक्षाबंधन की सौगात देते हुए 125 यूनिट तक ​​फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। इस संबंध में खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है। सरकार की ओर से दी जाने वाली ये छूट 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि सरकार के इस फैसले से निचले तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Read More: Today News and Live Update 17th July 2025: विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन.. अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला पूछेंगे मंत्रियों से सवाल, यहां देखें Live

125 Unit Free Electricity News Today सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा कि ”हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।”

उन्होंने आगे लिखा कि ”कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।”

Read More: Sagar News: खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़! प्रशासन ने छापेमारी में पकड़ी 848 बोरियां, गोदाम सील, महंगे दाम पर बेच रहे थे DAP और यूरिया

वहीं, कुटीर ज्योति योजना के तहत जो बहुत गरीब परिवार होंगे उनके लिए सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही बाकी लोगों को भी सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी मदद दी जाएगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

 

125 यूनिट तक फ्री बिजली योजना कब से लागू होगी?

125 यूनिट तक फ्री बिजली योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी।

क्या 125 यूनिट से ज्यादा खपत करने पर पूरा बिल देना होगा?

125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, उसके ऊपर जितनी यूनिट की खपत होगी, सिर्फ उसी का भुगतान करना होगा।

फ्री बिजली योजना का लाभ किन उपभोक्ताओं को मिलेगा?

राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

क्या इस योजना में गरीबों के लिए अलग सुविधा है?

हां, कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों को सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

क्या फ्री बिजली योजना के साथ सोलर ऊर्जा भी जोड़ी जाएगी?

हां, अगले 3 वर्षों में राज्य सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना पर काम करेगी।