इस्तांबुल, 26 दिसंबर (एपी) तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमान हादसे के बाद बरामद ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू कर दी गई है और यह जांच लीबिया के अधिकारियों के साथ समन्वय में की जा रही है।
लीबिया के जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद, चार अन्य सैन्य अधिकारियों और चालक दल के तीन सदस्यों को ले जा रहा एक निजी विमान मंगलवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।
लीबियाई अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई।
अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया के शीर्ष सैन्य कमांडर थे और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में जारी लीबिया की सेना के एकीकरण के प्रयासों में उनकी अहम भूमिका थी। लीबिया की अन्य संस्थाओं की तरह वहां की सेना भी विभाजित है।
एपी खारी सुरभि
सुरभि