बिना टीका लगवाए बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे विधायक

बिना टीका लगवाए बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे विधायक

Modified Date: July 17, 2021 / 12:17 am IST
Published Date: July 17, 2021 12:17 am IST

पटना, 16 जुलाई (भाषा) बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले विधायकों को मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

राज्य में विधानसभा का सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है और 30 जुलाई तक चलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘ऐसे विधायकों को मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है। सदन में आने वाले सभी विधायकों के लिए टीकाकरण आवश्यक है।’’

 ⁠

हालांकि, उन्होंने कहा कि मेडिकल आधार पर कुछ सदस्यों को छूट दी जा सकती है।

ऐसे विधायक जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ स्वस्थ हो चुके हैं और जिन्हे उनके डॉक्टरों ने कुछ समय बाद टीका लगवाने की सलाह दी है, उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी।

अध्यक्ष ने कहा, उनके अलावा मेडिकल कारणों से टीका नहीं लगवाने वालों को भी सत्र में शामिल होने दिया जाएगा।

भाषा अर्पणा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में