Patna Accident News: यहाँ भीषण सड़क हादसा.. 7 की दर्दनाक मौत, मेट्रो के क्रेन से टकराई ऑटोरिक्शा..
Autorickshaw collides with metro train in Patna
पटना: बिहार राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन सामने आते हादसों में वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला पटना की हैं जहाँ एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। (Autorickshaw collides with metro train in Patna) पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।
Bihar accident news today
पूरी घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल फैल गया। घटना के संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि एक ऑटो मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी, जिसमें आठ लोग सवार थे। वहीं दूसरी तरफ मीठापुर के नजदीक मेट्रो का काम चल रहा था। (Autorickshaw collides with metro train in Patna) इसी क्रम में ऑटो मेट्रो की क्रेन से टकरा गई। इस हादसे में बच्चा महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



