Bihar Assembly Speaker: 1990 से अब तक कभी नहीं हारे, अब प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, जानिए कैसा रहा सफरनामा?

Bihar Assembly Speaker: 1990 से अब तक कभी नहीं हारे, अब प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, जानिए कैसा रहा सफरनामा?

Bihar Assembly Speaker: 1990 से अब तक कभी नहीं हारे, अब प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष, जानिए कैसा रहा सफरनामा?

Bihar Assembly Speaker/Image Source: IBC24

Modified Date: November 20, 2025 / 12:08 pm IST
Published Date: November 20, 2025 12:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गया से नौवीं बार विजयी BJP नेता प्रेम कुमार
  • प्रेम कुमार बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष
  • तीन दशक से अजेय प्रेम कुमार

पटना: Bihar Assembly Speaker:  बिहार की राजनीति में एक अहम बदलाव के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गया शहर से लगातार नौ बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है। वे वर्तमान विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य भी हैं।

1990 से अब तक कभी नहीं हारे? (Dr Prem Kumar )

डॉ. प्रेम कुमार ने 1990 में पहली बार गया शहर सीट से जीत दर्ज की थी और तब से लेकर अब तक वे कभी चुनाव नहीं हारे हैं। हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। लगभग 35 वर्षों से जनता का विश्वास हासिल करते आ रहे प्रेम कुमार इससे पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं।

Bihar Assembly Speaker:  नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। इस मौके अपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अलग अलग NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और राजग के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।