Congress Leaders Expulsion News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगबबूला.. इन 7 दिग्गज नेताओं को किया पार्टी से बाहर, जारी किया निष्कासन का आदेश

Congress Leaders Suspension News: एनडीए ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक प्रचंड जीत दर्ज की, जिसमें 243 में से 202 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटें ही हासिल कर सका।

Congress Leaders Expulsion News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगबबूला.. इन 7 दिग्गज नेताओं को किया पार्टी से बाहर, जारी किया निष्कासन का आदेश

Congress Leaders Suspension News || Image- Indian Express News

Modified Date: November 25, 2025 / 10:39 am IST
Published Date: November 25, 2025 10:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने सात नेताओं को निष्कासित किया
  • चुनावी अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई
  • प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक के निर्देश

Congress Leaders Suspension News: पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन के विरुद्ध काम करने के आरोप में सात पार्टी कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने पार्टी की जिला इकाइयों के अध्यक्षों को एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें उन्हें चुनाव परिणामों पर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

Bihar Congress Commettie News: अनुशासनहीनता पड़ी भारी

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, पार्टी के मूल सिद्धांतों, अनुशासन और संगठनात्मक मर्यादा के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाने और पार्टी मंच से इतर लगातार अवांछनीय एवं भ्रामक बयान देने के आरोप में सातों नेताओं पर कार्रवाई की गई।

Leaders Expulsion in Bihar: इन नेताओं पर कार्रवाई

Congress Leaders Suspension News: निष्कासित नेताओं में कांग्रेस सेवा दल के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्य पासवान, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष शकीलुर रहमान, कांग्रेस की किसान इकाई के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार राजन, अत्यंत पिछड़ा विभाग के पूर्व अध्यक्ष कुंदन गुप्ता, बांका जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कंचन कुमारी और नालंदा जिले के सदस्य रवि गोल्डन शामिल हैं।

 ⁠

Congress Party Latest News: परिणामों पर आत्ममंथन की जरूरत

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव परिणामों पर आत्ममंथन की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने जिला अध्यक्षों को परिणामों के पीछे के राजनीतिक, संगठनात्मक और क्षेत्रीय कारकों का निष्पक्ष और गहन विश्लेषण करने तथा मतदान प्रतिशत, बूथ स्तर की गतिविधियों, संगठनात्मक मजबूती, प्रचार-प्रसार, स्थानीय मुद्दों और गठबंधन की स्थितियों पर तथ्यात्मक चर्चा करने का निर्देश दिया।

Bihar Election Latest News: जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

Congress Leaders Suspension News: एनडीए ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक प्रचंड जीत दर्ज की, जिसमें 243 में से 202 सीटें जीतीं, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटें ही हासिल कर सका। सत्तारूढ़ गठबंधन ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया, जो दूसरी बार है जब एनडीए ने राज्य चुनावों में 200 सीटों का आंकड़ा पार किया। 2010 में, इसने 206 सीटें जीती थीं।

एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 89 सीटें जीतीं, जनता दल (यूनाइटेड) ने 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजेपीआरवी) ने 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (एचएएमएस) ने पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चार सीटें जीतीं। विपक्षी दलों में, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 25 सीटें, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) [सीपीआई (एमएल) (एल)] ने दो, भारतीय समावेशी पार्टी (आईआईपी) ने एक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआई (एम)] ने एक सीट जीती। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को पांच सीटें मिलीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक सीट मिली।

बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए। बिहार में ऐतिहासिक 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 1951 के बाद से सबसे अधिक है, जिसमें महिला मतदाताओं ने पुरुषों से आगे (71.6 प्रतिशत बनाम 62.8 प्रतिशत) मतदान किया।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown