New Rules of Marriage: शादी करना है? तो ये नियम जान लें! नो DJ, नो फास्ट फूड, नो गिफ्ट्स… फिजूलखर्ची पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, नया फरमान जारी

New Rules of Marriage: शादी करना है? तो ये नियम जान लें! नो DJ, नो फास्ट फूड, नो गिफ्ट्स... फिजूलखर्ची पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

New Rules of Marriage: शादी करना है? तो ये नियम जान लें! नो DJ, नो फास्ट फूड, नो गिफ्ट्स… फिजूलखर्ची पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, नया फरमान जारी

New Marriage Rules/Image Source: IBC24

Modified Date: November 24, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: November 24, 2025 10:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के 20 गांव में शादी पर नया फरमान
  • फिजूलखर्ची की तो 1 लाख जुर्माना
  • गांवों में शादियों पर सख्त नियम

उत्तराखंड: New Rules of Marriage: चकराता क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों ने शादी-विवाह समारोहों में अनावश्यक खर्च और दिखावे पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है। इन गांवों की पंचायतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब फास्ट फूड, महंगे तोहफे और लग्जरी सामानों के लेन-देन पर पूरी तरह रोक रहेगी। नियम तोड़ने पर पंचायत 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाएगी।

20 गांव में शादी पर नया फरमान (Uttarakhand marriage rules)

New Rules of Marriage: नए नियमों के तहत शादी के भोजों में चाउमीन, मोमोज या अन्य फास्ट फूड स्नैक्स पर रोक रहेगी। इसके स्थान पर गढ़वाली थाली को अनिवार्य किया गया है, जिसमें मंडुआ और झंगोरा जैसे स्थानीय अनाजों से बने पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल शादियों के खर्च को कम करना है, बल्कि स्थानीय खान-पान और सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देना भी है। दाऊ, दोहा, छुटौ, बजौ, घिंगो और कैटरी जैसे गांवों के इस सामूहिक फैसले को लोगों ने खूब सराहा है।

फिजूलखर्ची की तो 1 लाख जुर्माना (Uttarakhand village wedding ban)

New Rules of Marriage: पड़ोसी उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में भी कोटी थाकराल और कोटी बनाल गांवों ने इसी तरह के कदम उठाए हैं। यहां शादियों में डीजे म्यूजिक और शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है और इसके स्थान पर पारंपरिक लोक संगीत और स्थानीय वाद्य यंत्रों को अनिवार्य किया गया है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह कदम नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने में मदद करेगा और शादियों को महंगी प्रतिस्पर्धा बनाने के बजाय, परिवार और समाज के लिए खुशी और आनंद का अवसर बनाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।