Bihar Election 2025 Statements: ‘तेजस्वी यादव जीते तो बिहार में शरिया कानून लागू होगा’.. इस पूर्व कांग्रेस नेता ने वक़्फ़ मामले को लेकर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
Bihar Election 2025 Statements || Image- ANI News File
- आचार्य प्रमोद ने तेजस्वी पर साधा निशाना
- राजद बोली, पीएम बिहार को ठगने आ रहे
- 6 नवंबर से शुरू होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
Bihar Election 2025 Statements: हापुड़: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। आचार्य प्रमोद ने दावाक़िया कि, बिहार में अगर उनकी सरकार बनती है तो वे राज्य में शरिया कानून लागू करेंगे।
कृष्णम ने कहा, “तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि जनता सीएम चुनती है। पार्टी केवल सीएम उम्मीदवार चुनती है। उन्होंने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। अगर तेजस्वी यादव सीएम बनते हैं, तो वक्फ कानून का विषय नहीं रहेगा क्योंकि वह बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे।”
#WATCH | Hapur, UP | Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam said, “Tejashwi Yadav has forgotten that the people elect the CM. The party only elects a CM candidate… He has revealed his intentions. If Tejashwi Yadav becomes the CM, Waqf will not be a matter of law because… pic.twitter.com/MqJyNqnPf8
— ANI (@ANI) October 26, 2025
राजद का PM के दौरे पर निशाना
Bihar Election 2025 Statements: इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके चुनावी राज्य बिहार दौरे से पहले कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी ” बिहार को धोखा देने आ रहे हैं।” पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सिर्फ दौरे और रैलियां करने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा, “देखिए, चुनाव में सबको आना है। उनके आने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? सबको पता है कि वो (पीएम मोदी) बिहार को ठगने आ रहे हैं।” पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकास रिकॉर्ड पर सवाल उठाया और बिहार को केंद्रीय आवंटन में पारदर्शिता की मांग की।
उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री से बस इतना जानना चाहते हैं कि आपने 11 वर्षों में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया – बस हिसाब-किताब दिखाइए, हमें बस इतना ही चाहिए। हमें बताइए कि पिछले वर्षों में गुजरात को कितना दिया गया और बिहार को कितना।” बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान के तहत 30 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे और मुजफ्फरपुर तथा छपरा में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है।
BREAKING 🚨
RJD leader Tejashwi Yadav takes a jibe at Narendra Modi.
He said PM Modi should declare in his 11 years as the PM of India what has he given to Gujarat and Bihar ? pic.twitter.com/oZGwYVG1Ck
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) October 27, 2025
कब है बिहार में चुनाव?
Bihar Election 2025 Statements: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनावी मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी(यू)) के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के बीच होगा।

Facebook



