Bihar Chunav Result: बिहार में मतगणना शुरू होते ही, तेजस्वी यादव ने कर दिया ऐलान, बताया किसकी सरकार बनने जा रही…

Bihar Assembly Election Result 2025: तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, "हम लोगों की जीत होने वाली है हम जीत रहे हैं। बदलाव होगा। हम सरकार बना रहे हैं।

Bihar Chunav Result: बिहार में मतगणना शुरू होते ही, तेजस्वी यादव ने कर दिया ऐलान, बताया किसकी सरकार बनने जा रही…

bihar chunav 2025/ image source: X

Modified Date: November 14, 2025 / 08:48 am IST
Published Date: November 14, 2025 8:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार चुनाव के नतीजे आज
  • तेजस्वी यादव का बयान आया सामने
  • कहा हमारी सरकार बनने जा रही

Bihar Chunav Result: पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद निर्णायक साबित होने वाला है, क्योंकि राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज सुबह 8:30 बजे EVM से मतगणना शुरू हो चुकी है। इससे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू कर दी गई है। वहीं अब रुझान सामने आना भी शुरू हो गए हैं। इस बार हुए रिकॉर्ड 66.9% मतदान के कारण चुनावी तस्वीर पहले से ज़्यादा रोमांचक और अनिश्चित दिखाई देने वाली है। पूरे राज्य में निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बिहार में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवां कार्यकाल हासिल कर पाएंगे।

तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार बनने जा रही है

महागठबंधन के सीएम फेस और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, “हम लोगों की जीत होने वाली है हम जीत रहे हैं। बदलाव होगा। हम सरकार बना रहे हैं।” बताते चलें कि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, पार्टी कार्यकर्ता और जनता “मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार” हैं। राजद के एक अन्य नेता सुनील कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि “यदि 2020 की तरह मतगणना में बाधा डाली गई, तो सड़कों पर नेपाल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।”
राजद नेताओं की हताशा दिख रही : भाजपा

2020 में क्या था बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

वहीं, शुरुआती रुझान में nda को बढ़त मिलती दिख रही है पर बिहार में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 11 एग्जिट पोल्स के आंकड़े गलत साबित हुए थे. 2020 में बिहार में एग्जिट पोल्स में विपक्षी महागठबंधन को 125 सीटें और NDA को 108 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी, लेकिन जब नतीजा सामने आया तब NDA को 125 सीटें हासिल हुए थे, जो बहुमत के आंकडे से तीन सीटें ज्यादा है. इसमें भाजपा को 74 और JDU को 43 सीटें हासिल हुई थी, जबकि विपक्षी महागठंबधन 110 सीटों पर सिमट गई थी. इसमें RJD को 75 और कांग्रेस पार्टी को 19 सीटें मिली थी.

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।