Lalan Paswan Bihar News: बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले BJP को बड़ा झटका.. RJD में शामिल हुआ भगवा दल का विधायक

Lalan Paswan joind RJD: स बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है। जबकि 34 सीटों पर जदयू और राजद आमने-सामने हैं।

Lalan Paswan Bihar News: बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले BJP को बड़ा झटका.. RJD में शामिल हुआ भगवा दल का विधायक

Lalan Paswan joind RJD || Image- RJD Official Twitter (X)

Modified Date: November 5, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: November 5, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा को बड़ा झटका
  • ललन पासवान ने आरजेडी ज्वाइन की
  • पहले चरण की वोटिंग कल

Lalan Paswan joind RJD: पटना: बिहार में चुनावी सियासत अपने चरम पर है। कल यानी 6 नवम्बर को पहले चरण का मतदान संपन्न होगा। हालांकि इससे पहले सत्ताधारी भगवा दल यानि भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के निशान पर पिछली बार भागलपुर जिले के पीरपैंती से विधायक चुने गए, दलित नेता लाल पासवान ने पाला बदल लिया है।

दरअसल ललन पासवान ने भाजपा छोड़कर राजद ज्वाइन कर लिया है। आरजेडी ने ललन पासवान और तेजस्वी और राबड़ी देवी की तस्वीर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पर साझा किया है।

कल 6 नवम्बर को पहले चरण का मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 6 नवंबर को होना है। इस चरण में बिहार के कुल 243 में से 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

121 सीटों के लिए होगी वोटिंग

Lalan Paswan joind RJD: आपको बता दें कि पहले चरण चुनाव में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है। उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है।

Bihar Election 2025: पहले चरण में 18 जिलों की इन 121 सीटों पर होगा चुनाव

आलमनगर
बिहारीगंज
सिंहेश्वर
मधेपुरा
सोनबरसा
सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर
महिषी
कुशेश्वरस्थान
गौरा बौराम
बेनीपुर
अलीनगर
दरभंगा ग्रामीण
दरभंगा
हायाघाट
बहादुरपुर
केवटी
जाले
गायघाट
औराई
मीनापुर
बोचहां
सकरा
कुढ़नी
मुजफ्फरपुर
कांटी
बरूराज
परू
साहेबगंज
बैकुंठपुर
बरौली
गोपालगंज
कुचायकोट
भोरे
हथुआ
सीवान
जीरादेई
दरौली
रघुनाथपुर
दरौंदा
बरहोरिया
गोरीकोठी
महाराजगंज
एकमा
मांझी
बनियापुर
तरैया
मढ़ौरा
छपरा
गड़खा
अमनौर
परसा
सोनपुर
हाजीपुर
लालगंज
वैशाली
महुआ
राजा पाकड़
राघोपुर
महनार
पातेपुर
कल्याणपुर
वारिसनगर
समस्तीपुर
उजियारपुर
मोरवा
सरायरंजन
मोहिउद्दीननगर
विभूतिपुर
रोसेरा
हसनपुर
चेहराकलां-बैरियापुर
बछवारा
तेघरा
मटिहानी
साहेबपुर कमाल
बेगूसराय
बखरी
अलौली
खगड़िया
बेलदौर
परबत्ता
तारापुर
मुंगेर
जमालपुर
सूर्यगढ़ा
लखीसराय
शेखपुरा
बरबीघा
अस्थावां
बिहार शरीफ
राजगीर
इस्लामपुर
हिलसा
नालंदा
हरनौत
मोकामा
बाढ़
बख्तियारपुर
दीघा
बांकीपुर
कुम्हरार
पटना साहिब
फतुहा
दानापुर
मनेर
फुलवारी
मसौढ़ी
पालीगंज
बिक्रम
संदेश
बड़हरा
आरा
अगिआंव
तरारी
जगदीशपुर
शाहपुर
ब्रह्मपुर
बक्सर
डुमरांव
राजपुर

पहले चरण की सियासी तस्वीर

Lalan Paswan joind RJD: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है। जबकि 34 सीटों पर जदयू और राजद आमने-सामने हैं। 11 सीटों पर जदयू बनाम कांग्रेस, 14 सीटों पर लोजपा (रा) मैदान में है, इनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown