Bihar Chunav 2025. image source: ibc24
पटना: FIR against Rahul Gandhi, बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर FIR दर्ज की गई है। यह FIR पीएम मोदी पर अपशब्द बोलने को लेकर दर्ज की गई है। एक शख्स ने FIR दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने कहा, “आज दरभंगा में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द बोले गए हैं, वह बहुत ही अशोभनीय है”।
बिहार में चल रही कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपशब्द कहे जाने को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ते हुए नजर आ रहा है। पटना के गांधी मैदान थाना में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, राहुल गांधी के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का बार-बार प्रयोग किया गया। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और आज पटना स्थित कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
बीजेपी की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा था, जिसमें पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार शामिल थे। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ लोगों को गाली दिलवा रहे हैं, जो न केवल असंवैधानिक है, बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ भी है।
इस मामले को लेकर आज भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… इन टिप्पणियों से पहले राहुल गांधी के भाषणों को सुनें और उनका विश्लेषण करें… वह 140 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं… संसदीय सत्र के दौरान, अध्यक्ष ने स्वयं विपक्ष की अपमानजनक भाषा का उल्लेख किया… 2012-13 से पीएम मोदी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जब उन्होंने उनमें एक संभावित नेता देखा… राहुल गांधी, मणिशंकर अय्यर और संजय राउत में कोई अंतर नहीं है… राहुल गांधी खुद कांग्रेस के नए मणिशंकर अय्यर हैं…”
इंडिया ब्लॉक चुनाव रैली में पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “… जो पार्टी खुद को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती थी, उसे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने के लिए शर्म आनी चाहिए, जिनका निधन 100 वर्ष की आयु में हो गया… पार्टी (कांग्रेस) एक ‘गली वाली’ पार्टी बन गई है जो नकली गांधी परिवार से संबंधित है, जिनके पास अधिकार की भावना है… यदि वे राजनीतिक शक्ति हासिल करने में सक्षम नहीं हैं, तो वे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता को गाली देना शुरू कर देंगे… बिहार वह भूमि रही है जिसने महान नेताओं, ज्ञान और परंपराओं को जन्म दिया और वहां के लोग इसे देख रहे हैं और इसका जवाब देंगे…”
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, “… Listen and analyse the speeches of Rahul Gandhi before these remarks… He has been using disrespectful language against the PM, the Prime Minister of 140 crore Indians… During the Parliamentary session, the Speaker himself… https://t.co/qfLhs3VID2 pic.twitter.com/8ocwoRGhkF
— ANI (@ANI) August 28, 2025