Khairagarh News: खैरागढ़ में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, प्रेम विवाह को लेकर बढ़ा विवाद, अब तक नौ गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Khairagarh News: बुधवार रात को खैरागढ़ के ग्राम कोड़ेनवा गांव में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। जो देखते ही देखते मारपीट और हिंसक झड़प में बदल गई।

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 06:08 PM IST

Khairagarh News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी
  • ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर लाठी-डंडों से किया हमला
  • पुलिस ने 9 लोगों को मौके से हिरासत में लिया

खैरागढ़: Khairagarh News, खैरागढ़ जिले में प्रेम विवाह से शुरू हुई रंजिश ने गांव का माहौल बिगाड़ दिया और देर रात जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति बिगड़ने से पहले ही काबू में कर ली गई। घटना के बाद एसपी लक्ष्य शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।

प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी

उन्होंने बताया कि बुधवार रात को खैरागढ़ के ग्राम कोड़ेनवा गांव में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। जो देखते ही देखते मारपीट और हिंसक झड़प में बदल गई। बताया जा रहा है कि जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने रंजिश के चलते दुलारू साहू और उसकी बेटी पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

read more: Raipur News: गणेश पूजा से लेकर छठ तक, त्यौहारों में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 

ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर लाठी-डंडों से किया हमला

Khairagarh News, रात करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन इसके बाद भी तनाव शांत नहीं हुआ। गांव के कुछ युवक शराब के नशे में आरोपियों पर हमला करने पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने सख्ती दिखाकर रोक लिया। हालांकि गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने राकेश नेताम सहित 9 लोगों को मौके से हिरासत में लिया और दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। कुल मिलाकर अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस दौरान किसी भी को बड़ी चोट नहीं आई है।

read more:  Surajpur News: भाजपा नेता ने की इच्छामृत्यु की मांग: पीड़ित के घर पहुंचे मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई नेता, रंग लाई IBC24 की मुहिम..जानें पूरा मामला