Shivdeep Lande Election Result: दो सीटों से चुनाव लड़ रहा था यह पूर्व IPS अफसर… दोनों ही जगह पर जमानत जब्त.. लोग कहते थे ‘बिहार का सिंघम’

Shivdeep Lande Bihar Election Result: शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक एनडीए ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महागठबंधन का सफाया कर दिया। एनडीए को मिली शुरुआती बढ़त धीरे-धीरे प्रचंड जीत में बदलती गई।

Shivdeep Lande Election Result: दो सीटों से चुनाव लड़ रहा था यह पूर्व IPS अफसर… दोनों ही जगह पर जमानत जब्त.. लोग कहते थे ‘बिहार का सिंघम’

Shivdeep Lande Bihar Election Result || Image- pankaj twitter PANKAJ

Modified Date: November 15, 2025 / 11:21 am IST
Published Date: November 15, 2025 8:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • शिवदीप लांडे दोनों सीटों से हार
  • अररिया-जमालपुर में जमानत जब्त
  • एनडीए ने 200 सीटें पार कीं

Shivdeep Lande Bihar Election Result: पटना: बिहार के “सिंघम” के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप डब्ल्यू लांडे को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में दोहरी हार का सामना करना पड़ा है। अररिया और जमालपुर दोनों सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए राजनीति में डेब्यू करने वाले इस तेजतर्रार पूर्व अफसर लांडे किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाए।

जमालपुर सीट, जो लांडे की उम्मीदवारी के कारण सुर्खियों में रही, वहां जदयू उम्मीदवार नचिकेता मंडल 96,683 वोटों के साथ विजयी हुए। उन्होंने आईपी उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 36,228 वोटों से हराया। अपनी लोकप्रियता और चर्चा के बावजूद लांडे इसे चुनावी आंकड़ों में तब्दील नहीं कर पाए।

Bihar Election Full Result: अररिया में भी उम्मीदों के उलट नतीजे

अररिया में भी नतीजा उम्मीदों के उलट रहा। नतीजों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर रहमान ने 91,529 वोटों के साथ जेडी(यू) की शगुफ्ता अजीम को 12,741 वोटों से हराया। अररिया सीट पर भी लांडे को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

बता दें कि 49 साल के शिवदीप डब्ल्यू लांडे ने दोनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। चुनावी हलफनामे के मुताबिक लांडे के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वह स्नातक हैं। उनकी कुल संपत्ति 20.4 करोड़ रुपये और देनदारियां 2.7 करोड़ रुपये हैं। अपने पुलिस करियर के दौरान अपनी मज़बूत कार्रवाई और जनता से जुड़ाव के लिए जाने जाने वाले लांडे के राजनीतिक डेब्यू को चुनावी सफलता नहीं मिली।

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत

Shivdeep Lande Bihar Election Result: गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक एनडीए ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महागठबंधन का सफाया कर दिया। एनडीए को मिली शुरुआती बढ़त धीरे-धीरे प्रचंड जीत में बदलती गई। बिहार की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कामकाज और उनके वादों पर भरोसा जताते हुए विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को ख़ारिज कर दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown