New Electricity Connection Online: आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत.. अब नए बिजली कनेक्शन के लिए तार और पोल का खर्च माफ, लगेगा सिर्फ कनेक्शन शुल्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निर्णय बिहार में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और उपभोक्ता-अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

New Electricity Connection Online: आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत.. अब नए बिजली कनेक्शन के लिए तार और पोल का खर्च माफ, लगेगा सिर्फ कनेक्शन शुल्क

Government announced discount in new electricity connection || Image- www.gaonjunction.com file

Modified Date: June 19, 2025 / 09:35 am IST
Published Date: June 19, 2025 9:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • 🔹 तार और पोल का खर्च माफ
  • 🔹 सिर्फ कनेक्शन शुल्क देना होगा
  • 🔹 ग्रामीण और शहरी दोनों को फायदा

Government announced discount in new electricity connection: पटना: बिहार के पावर रेगुलेशन कमीशन ने राज्य के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। आयोग ने पावर कंज्यूमर्स के लिए 1 से 150 किलोवाट तक के नए कनेक्शन के लिए तार और पोल के खर्च में पूरी तरह से छूट दे दी है। बताया गया है कि, 10 दिसंबर 2024 को लिए गए फैसले में कुछेक संशोधन के बाद कमीशन ने यह निर्णय लिया। फाइल्स के तहत उपभोक्ताओं को अब सिर्फ कनेक्शन शुल्क देना होगा। हालांकि यह भी साफ़ कर दिया गया है कि, इससे ज्यादा लोड के कनेक्शन के लिए तार-पोल का कॉस्ट उपभोक्ताओं को उठाना होगा। आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और पीएस यादव ने इस फैसले का ऐलान किया।

Read Also: Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बची थी जान, दिया कंधा

गौरतलब हैं कि, इससे पहले आम कंज्यूमर को तार-पोल के लिए अलग से एस्टीमेट तैयार कराने के बाद पेमेंट करना होता था, लेकिन अब कंपनी यह खर्च खुद वहां करेगी और इसे वार्षिक टैरिफ याचिका में क्लेम करेगी।

Read Also: Cyber ​​Fraud: सावधान! सोशल मीडिया पर मशहूर ASP के नाम से हो रही ठगी, लोगों को ऐसे मैसेज भेजकर बना रहे शिकार

Government announced discount in new electricity connection: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निर्णय बिहार में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और उपभोक्ता-अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। तार-पोल के खर्च को माफ करने से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, खासकर छोटे व्यवसायों और घरेलू उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। कंपनी की याचिका पर विचार करते हुए आयोग ने माना कि तार-पोल की मापी से कनेक्शन में देरी होती है, इसलिए इस खर्च को टैरिफ में शामिल करना बेहतर होगा। यह निर्णय बिहार में बिजली वितरण कंपनियों NBPDCL और SBPDCL के लिए लागू होगा।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown