Government announced discount in new electricity connection || Image- www.gaonjunction.com file
Government announced discount in new electricity connection: पटना: बिहार के पावर रेगुलेशन कमीशन ने राज्य के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। आयोग ने पावर कंज्यूमर्स के लिए 1 से 150 किलोवाट तक के नए कनेक्शन के लिए तार और पोल के खर्च में पूरी तरह से छूट दे दी है। बताया गया है कि, 10 दिसंबर 2024 को लिए गए फैसले में कुछेक संशोधन के बाद कमीशन ने यह निर्णय लिया। फाइल्स के तहत उपभोक्ताओं को अब सिर्फ कनेक्शन शुल्क देना होगा। हालांकि यह भी साफ़ कर दिया गया है कि, इससे ज्यादा लोड के कनेक्शन के लिए तार-पोल का कॉस्ट उपभोक्ताओं को उठाना होगा। आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और पीएस यादव ने इस फैसले का ऐलान किया।
गौरतलब हैं कि, इससे पहले आम कंज्यूमर को तार-पोल के लिए अलग से एस्टीमेट तैयार कराने के बाद पेमेंट करना होता था, लेकिन अब कंपनी यह खर्च खुद वहां करेगी और इसे वार्षिक टैरिफ याचिका में क्लेम करेगी।
Government announced discount in new electricity connection: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निर्णय बिहार में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और उपभोक्ता-अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। तार-पोल के खर्च को माफ करने से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, खासकर छोटे व्यवसायों और घरेलू उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। कंपनी की याचिका पर विचार करते हुए आयोग ने माना कि तार-पोल की मापी से कनेक्शन में देरी होती है, इसलिए इस खर्च को टैरिफ में शामिल करना बेहतर होगा। यह निर्णय बिहार में बिजली वितरण कंपनियों NBPDCL और SBPDCL के लिए लागू होगा।