Bihar Election Candidate List 2025: आज जारी होगी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट!.. इन 11 सीटों के लिए नाम भी फाइनल

बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं, जिनमें करीब 7.42 करोड़ वोटर हैं। इनमें 100 साल से ऊपर के 14 हजार वोटर भी शामिल हैं। पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ लोग फॉर्म 12D भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। राज्य में 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे।

Bihar Election Candidate List 2025: आज जारी होगी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट!.. इन 11 सीटों के लिए नाम भी फाइनल

Bihar Election Candidate List 2025 || Image- IBC24 News FILE

Modified Date: October 9, 2025 / 02:38 pm IST
Published Date: October 9, 2025 2:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जनसुराज ने 11 उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल
  • एनडीए-इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान
  • 6 नवंबर से होगा दो चरणों में मतदान

Bihar Election Candidate List 2025: पटना: केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही अब सियासी दल भी अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी राष्ट्रीय दल ने कोई सूची जारी नहीं की है।

बात एनडीए और इंडिया गठबंधन की करें तो इनके बीच अभी सीटों का बंटवारा ही पूरा नहीं हो सका है। लेकिन इस बीच खबर है कि बिहार की सियासत में एक नई धुरी बनकर उभरी प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज आज करीब 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन नामों में भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का नाम भी शामिल है।

ऐसे में बिहार और बिहार की सरकारी व्यवस्था को बदलने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर किन सीटों से किन नेताओं को मौका देते हैं, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रशांत किशोर पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी में दागी नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है। खासकर भाजपा, कांग्रेस, राजद और जदयू के ऐसे नेता, जिन पर पद पर रहते हुए गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें जनसुराज की राजनीति से दूर रखा जाएगा।

 ⁠

कब आएगी एनडीए और इंडिया गठबंधन की लिस्ट?

Bihar Election Candidate List 2025: इस खबर से अलग आम लोगों को सबसे ज्यादा इंतज़ार सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की लिस्ट का है। सूत्र बताते हैं कि दोनों ही गठबंधन फिलहाल सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा संकट एनडीए के सामने है। इस गठबंधन के सहयोगी दल लोजपा (राम विलास) और जीतन राम मांझी की हम पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है।

इसी तरह इंडिया अलायंस में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी और कांग्रेस ने भी राजद के सामने ज्यादा और पसंदीदा सीटों का प्रस्ताव रखा है। सूत्र बताते हैं कि इस बार आरजेडी प्रदर्शन के आधार पर सीटों का बंटवारा करेगी। कांग्रेस ने पिछले चुनावों में कोई खास कमाल नहीं दिखाया था, यही वजह है कि इस गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है।

कब है बिहार में चुनाव?

Bihar Election Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आयोग के अनुसार, 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। पहले राउंड में 121 सीटों पर मतदान होगा और फिर दूसरे राउंड में 122 सीटों पर वोटिंग होगी।

पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं, जिनमें करीब 7.42 करोड़ वोटर हैं। इनमें 100 साल से ऊपर के 14 हजार वोटर भी शामिल हैं। पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ लोग फॉर्म 12D भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। राज्य में 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। साथ ही, बिहार में बूथ तक मोबाइल ले जाने की अनुमति भी होगी।

READ MORE: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक बुलाई बड़ी बैठक, क्या हो सकती है वजह, विधायकों में डर का माहौल…

READ ALSO: Kedarnath Dham New Record: बाबा केदारनाथ के धाम ने बनाया नया रिकॉर्ड.. अब तक 16.56 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown