Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री के लिए आज होगा तेजस्वी के नाम का ऐलान!.. महागठबंधन करेगी प्रेसवार्ता, अशोक गहलोत देंगे सवालों का जवाब..
बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण के मदतान के लिए बिहार के 122 सीटों के लिए 1761 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें से 578 नामांकन रद्द किये गए है जबकि 2103 नामांकन स्वीकृत किए गए है।
Bihar Election 2025 || Image- IBC24 News File
- क्या आज होगा तेजस्वी के नाम का ऐलान?
- महागठबंधन की प्रेसवार्ता में गहलोत होंगे मौजूद
- टिकट कटने से कांग्रेसी नेताओं में नाराज़गी
Bihar Election 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी दलों के ‘महागठबंधन’ के भीतर जारी चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और जल्द सभी भ्रम समाप्त हो जाएंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘तमाम काम बहुत अच्छे से चल रहे हैं। एक-दो दिन में जो भी भ्रम है, वह पूरी तरह दूर हो जाएगा।’’
‘दोस्ताना मुकाबले’ पर बोले गहलोत
पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने स्वीकार किया कि बिहार की 243 विधानसभा सीट में से कुछ पर ‘‘दोस्ताना मुकाबला’’ की स्थिति बन सकती है, लेकिन उन्होंने इसे किसी बड़े विवाद के रूप में देखने से इनकार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी कार्यकर्ताओं में उत्साह होता है, स्थानीय परिस्थितियों के चलते ऐसी स्थितियां आती हैं। इसे महागठबंधन की कमजोरी नहीं बल्कि लोकतांत्रिक जोश के रूप में देखना चाहिए।’’
कुछ सीटों पर घटक दल आमने-सामने
Bihar Election 2025: सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदलों के बीच जारी आंतरिक मतभेद के चलते महागठबंधन के घटक दल राज्य की कम से कम 11 विधानसभा सीट पर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।
कांग्रेस ने स्पष्ट की चुनावी रणनीति
इस बीच, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी राज्य की चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में मुकाबला 243 सीट पर है और यह लड़ाई सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ है। यह सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं बल्कि बिहार की जनता और उनके बच्चों के भविष्य की लड़ाई है।’’ अल्लावरु ने विश्वास जताया कि महागठबंधन जनता के मुद्दों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा और बिहार में बदलाव की बयार लाएगा।
टिकट काटने से नेता नाराज
महागठबंधन के बीच भले ही सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन दलों ने अपने संभावित उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांट दिए है। इस बीच टिकट कटने की आशंका से कई कांग्रेसी नेता नाराज होकर बगावत पर उतर आये है। बताया जा रहा है कि, ऐसे कई नाराज नेता आज से पार्टी ऑफिस में आमरण अनशन करेंगे।
नाराज नेताओं ने लगाए कांग्रेस प्रभारी पर टिकट बेचने के आरोप लगाए है साथ ही
राहुल गांधी से बिहार चुनाव प्रभारी कृष्ण अल्लावारू पर कार्रवाई की मांग की है।
नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण के मदतान के लिए बिहार के 122 सीटों के लिए 1761 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें से 578 नामांकन रद्द किये गए है जबकि 2103 नामांकन स्वीकृत किए गए है। चुनाव आयोग द्वारा आज निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें
मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव

Facebook



