Janjgir News: पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रमन नगर इलाके में एक शिक्षक द्वारा युवकों को पटाखा फोड़ने से रोकना इतना भारी पड़ गया कि मामला हिंसक हमले में तब्दील हो गया।
janjgir news/ image source: IBC24
- शिक्षक ने युवकों को पटाखा फोड़ने से रोका
- चाकू, रॉड और डंडों से पूरे परिवार पर हमला
- शिक्षक और भाई गंभीर रूप से घायल
Janjgir News: जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रमन नगर इलाके में एक शिक्षक द्वारा युवकों को पटाखा फोड़ने से रोकना इतना भारी पड़ गया कि मामला हिंसक हमले में तब्दील हो गया। शिक्षक, उनके भाई, पिता और बहन पर लाठी-डंडों, रॉड और चाकू से हमला किया गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला…
घटना की शुरुआत तब हुई जब दीपावली के अवसर पर मोहल्ले में कुछ युवक देर रात तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ रहे थे। स्थानीय शिक्षक ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उन्हें समझाइश दी कि शोर-शराबे से बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को दिक्कत होती है, इसलिए ऐसा न करें। लेकिन यह बात युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने शिक्षक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
बात यहीं नहीं रुकी, कुछ ही देर में युवक अपने अन्य साथियों को बुलाकर शिक्षक के घर के बाहर एकत्र हो गए। देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई। शिक्षक और उनके भाई पर चाकू से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यही नहीं, पिता और बहन को भी लाठी-डंडों और रॉड से पीटा गया, जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई। परिजनों ने किसी तरह जान बचाकर पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
Janjgir News: सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार शिक्षक और उनके भाई को गहरी चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर 8 नामजद युवकों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें हत्या के प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और शांति भंग करने जैसी धाराएं शामिल हैं।
रहवासियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की
Janjgir News: रमन नगर के रहवासियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो। मोहल्ले के कई लोगों ने बताया कि ये युवक अक्सर क्षेत्र में हुड़दंग मचाते हैं और इससे पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



