Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार लड़ेंगे Bihar Election 2025? गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, बोले- मोदी-नीतीश के सपनों का बिहार बनाएंगे
Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार लड़ेंगे Bihar Election 2025? गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, बोले- मोदी-नीतीश के सपनों का बिहार बनाएंगे
Pawan Singh/Image Source: IBC24
- शाह, नड्डा और कुशवाहा से मुलाकात की तस्वीर वायरल
- जातिवादियों को चुभेगी ये तस्वीर- पवन सिंह
- पवन सिंह बोले- पूरा पावर लगाऊंगा
पटना: Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की राजनीतिक सक्रियता एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को पवन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावनात्मक और राजनीतिक रूप से तीखा संदेश भी लिखा जिससे बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। Bihar Election 2025
#WATCH दिल्ली: अभिनेता और गायक पवन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। pic.twitter.com/k9px5YJTEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
Bihar Election 2025: पवन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के साँप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है। आज हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, माननीय उपेंद्र कुश्लम जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।
जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के साँप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है। आज हमारे माननीय गृह मंत्री @AmitShah जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी माननीय @UpendraKushRLM जी से मुलाक़ात हुई… pic.twitter.com/DyoqUe8VKw
— Pawan Singh (@PawanSingh909) September 30, 2025
Pawan Singh: पवन सिंह की यह सक्रियता ऐसे समय में सामने आई है जब बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियाँ तेज हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि पवन सिंह भाजपा या एनडीए गठबंधन की ओर से आरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह सीट भाजपा की परंपरागत मजबूत सीट मानी जाती है जहां से वर्ष 2000 से 2020 तक अमरेंद्र प्रताप सिंह लगातार पांच बार विधायक चुने गए हैं। अगर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया जाता है तो यह भाजपा के लिए युवाओं और भोजपुरी भाषी मतदाताओं को साधने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का इस्तेमाल पार्टी बिहार की चुनावी राजनीति में एक नया मोड़ देने के लिए कर सकती है। अब देखना यह होगा कि भाजपा नेतृत्व और एनडीए उन्हें कितनी अहम भूमिका सौंपता है और क्या वाकई पवन सिंह 2025 के चुनावी रण में उतरते हैं।
यह भी पढ़ें
- रायपुर मर्डर मिस्ट्री का बिलासपुर कनेक्शन! मां के सामने आरोपी बेटी ने कबूला कत्ल, इस वजह से प्रेमी को होटल में दे दी खौफनाक मौत
- ओवरब्रिज के नीचे युवक को बांधकर पीटा, मजदूरों ने दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
- ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Facebook



