Prashant Kishor Anshan: बेमियादी अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी.. ICU में दाखिल, अब पत्नी करेगी उपवास तोड़ने की अपील

प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 2 जनवरी को अनशन शुरू किया था। इससे पहले, 26 दिसंबर को उन्होंने गांधी मैदान में छात्रों को एकत्र किया था। उस समय मुख्यमंत्री आवास की ओर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

Prashant Kishor Anshan: बेमियादी अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी.. ICU में दाखिल, अब पत्नी करेगी उपवास तोड़ने की अपील

Prashant Kishor Voter ID: प्रशांत किशोर का वोटर आईडी होगा रद्द...नहीं कर पाएंगे वोट? Image: File

Modified Date: January 7, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: January 7, 2025 4:10 pm IST

Prashant Kishor Anshan Latest Update : पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य 2 जनवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन के छठे दिन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। लगातार छह दिनों तक केवल पानी के सहारे रहने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रशांत किशोर ने अब भी अनशन जारी रखने की जिद पर अड़े हुए हैं और मुंह से दवाएं लेने से इनकार कर रहे हैं।

Read More: Makar Sankranti Ke Upay: सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए इस मकर संक्रांति करें ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता 

पत्नी को बुलाया गया

उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उनकी पत्नी, डॉ. जाह्नवी दास, को दिल्ली से पटना बुलाया गया है। डॉ. दास, जो खुद एक चिकित्सक हैं, का पटना पहुंचने का उद्देश्य प्रशांत किशोर को उचित इलाज के लिए मनाना बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि उनकी पत्नी का हस्तक्षेप प्रशांत किशोर को स्वास्थ्य लाभ के लिए तैयार करने में मददगार हो सकता है।

 ⁠

गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी तबीयत

Prashant Kishor Anshan Latest Update : सोमवार को सुबह उनकी गिरफ्तारी हुई थी। बाद में कोर्ट के आदेश पर शाम को रिहाई मिली, जिसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और अपने अनशन को जारी रखने की घोषणा की। मंगलवार को अनशन का स्थान और स्वरूप बदलने की योजना थी। माना जा रहा था कि प्रशांत किशोर इसे जिला स्तर तक ले जा सकते थे। लेकिन सोमवार देर रात से ही उन्हें पेट में असहजता महसूस होने लगी। मंगलवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।

अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि उनके पेट में संक्रमण फैल चुका है। डॉक्टरों ने बताया कि कम पानी पीने और भोजन न लेने के कारण उनकी स्थिति और जटिल हो गई है। हालांकि, प्रशांत किशोर अस्पताल में भी अनशन जारी रखने पर अड़े हुए हैं, जिससे डॉक्टरों को उनका इलाज करने में कठिनाई हो रही है।

अनशन का कारण

Prashant Kishor Anshan Latest Update : प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 2 जनवरी को अनशन शुरू किया था। इससे पहले, 26 दिसंबर को उन्होंने गांधी मैदान में छात्रों को एकत्र किया था। उस समय मुख्यमंत्री आवास की ओर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

उन पर 26 दिसंबर के प्रदर्शन और 2 जनवरी से अनशन को लेकर प्रशासन ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह गांधी मैदान से उनकी गिरफ्तारी हुई थी। कोर्ट ने पहले सशर्त जमानत दी, लेकिन बाद में शर्तों को हटा लिया गया।

Prashant Kishor Anshan Latest Update : अस्पताल के डॉक्टर स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बाहरी लोगों को इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रशांत किशोर के परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें उनकी बहन भी शामिल हैं, पटना पहुंच चुके हैं।

Read More: PM Modi In Andhra Pradesh Tour: बुधवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन 

प्रशांत किशोर की इस जिद और उनकी बिगड़ती हालत को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चिंता बढ़ गई है। अब यह देखना होगा कि क्या परिवार और डॉक्टर उनकी स्थिति को सुधारने में कामयाब हो पाते हैं या प्रशांत किशोर अपने अनशन को नई दिशा देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown