Bihar Politics News: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद इस नेता ने दान की अपनी सारी संपत्ति.. NDA पर 10 हजार रुपए में वोट खरीदने का लगाया आरोप

Prashant Kishor Big Announcement : प्रशांत किशोर ने इस दौरान NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से वोट खरीदे गए।

Bihar Politics News: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद इस नेता ने दान की अपनी सारी संपत्ति.. NDA पर 10 हजार रुपए में वोट खरीदने का लगाया आरोप

Prashant Kishor Big Announcement || Image- ANI News File

Modified Date: November 21, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: November 21, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीके ने दान की पूरी संपत्ति
  • एनडीए पर वोट खरीदने का आरोप
  • जन सुराज के लिए मदद की अपील

Prashant Kishor Big Announcement: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने मौन तोड़ते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि, अपने परिवार के लिए एक घर छोड़कर अपनी सारी चल अचल संपत्ति जनसुराज अभियान के लिए डोनेट कर रहे है। पीके ने आगे गुजारिश करते हुए कहा कि, कम से कम 1 हजार रुपया इस अभियान के लिए डोनेट करें।

Prashant Kishor Jan Suraj News: पीके ने अपनी संपत्ति दान करने का किया ऐलान

प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जनता से आर्थिक मदद मांगी। उन्होंने कहा कि, हर व्यक्ति से मैं साल में एक हजार रुपए मांग रहा हूं, चाहे तो इससे ज्यादा भी दे सकते हैं। पीके ने ये भी कहा कि यदि कोई इस अभियान से नहीं जुड़ेगा और 1 हजार रुपए नहीं देगा तो फिर मैं उससे नहीं मिलूंगा। आगे उन्होंने कहा कि, अगले 5 साल में जो भी कमाऊंगा, उसका 90% पैसा जन सुराज में लगाऊंगा। पीके ने ऐलान किया कि पिछले 20 साल में जो संपत्ति अर्जित की है, दिल्ली वाला घर छोड़कर बाकी सब जन सुराज को दान कर रहा हूं। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग मदद नहीं करेंगे, उनसे वे नहीं मिलेंगे।

Prashant Kishor in Bihar Election: NDA ने खरीदे है वोट

Prashant Kishor Big Announcement: प्रशांत किशोर ने इस दौरान NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से वोट खरीदे गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 6 महीने के अंदर महिलाओं के खाते में 2-2 लाख रुपए नहीं गए, तो मैं एक-एक मंत्री और अफसर का घेराव करूंगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown