Bihar Election 2025: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की छह घंटे तक चली बैठक, इस नेता को घोषित किया जा सकता है सीएम फेस

Discussion on seat sharing for Bihar elections: तेजस्वी के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन की छह घंटे तक बैठक; बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा

Bihar Election 2025: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की छह घंटे तक चली बैठक, इस नेता को घोषित किया जा सकता है सीएम फेस
Modified Date: July 12, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: July 12, 2025 10:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू
  • विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक
  • तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की संभावना

पटना: बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने शनिवार को यहां एक लंबी बैठक की, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा हुई।राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक करीब छह घंटे तक चली।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। लेकिन मैं अभी और विवरण नहीं दे सकता। विचार-विमर्श एक आंतरिक मामला है और जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे।’’

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की संभावना

उनके ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की संभावना है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘‘नकलची’’ है जो युवा आयोग के गठन और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे उनके विचारों को चुरा रही है।

 ⁠

तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि ‘माई बहिन सम्मान योजना’ भी जल्द ही उनके द्वारा नकल कर ली जाएगी।’’ उन्होंने वादा किया है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर वह राज्य की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता देंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि लोग राजग सरकार से तंग आ चुके हैं, जिसमें ‘‘दूरदर्शिता’’ का अभाव है और वह कानून-व्यवस्था बनाये रखने में असमर्थ है।

उनका ध्यान जब इस ओर आकृष्ट कराया गया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जैसे राजग सहयोगी भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने लगे हैं, तो राजद नेता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘उन्हें केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में ‘जंगल राज’ है।’’ ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और तीन वाम दलों के नेता शामिल हुए।

सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू

बैठक के बाद सहनी ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। हम अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते। लेकिन यह कहना चाहूंगा कि अन्य मुद्दे भी थे, जैसे समन्वय समिति का गठन करना और यह सुनिश्चित करने की रणनीति कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। सहनी ने कहा, ‘‘हम एसआईआर के बिल्कुल खिलाफ हैं। लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय अंतिम फैसला नहीं सुना देता, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस कवायद के दौरान सभी निर्देशों का पालन किया जाए।’’

सहनी ने 2020 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन एक साल के भीतर ही भाजपा से उनका नाता टूट गया। बॉलीवुड सेट डिजाइनर रह चुके सहनी से यह भी पूछा गया कि क्या इस बारे में निर्णय लिया गया है कि यदि तेजस्वी शीर्ष पद पर आसीन होते हैं तो उपमुख्यमंत्री कौन होगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को कभी नहीं छिपाने वाले सहनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘और कौन, मेरे सिवा।’’

read more: Rewa News: ये है दावों की असली हकीकत! 10 महीने में धराशायी हुआ एयरपोर्ट का बाउंड्रीवाल, पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण

read more:  Hot Sexy Video: ब्रालेस होकर देसी भाभी ने बनाया खुद का वीडियो, नीचे झूकते ही दिखने लगा सबकुछ, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com