Tej Pratap Yadav Notice: माँ के बाद अब छीन गया बेटे का भी सरकारी बँगला.. लालू के इस लाल को भी खाली करना होगा आवास, नोटिस जारी..

Tej Pratap Yadav Notice: सरकार के इस आदेश पर राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। रोहिणी ने लिखा, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता।

Tej Pratap Yadav Notice: माँ के बाद अब छीन गया बेटे का भी सरकारी बँगला.. लालू के इस लाल को भी खाली करना होगा आवास, नोटिस जारी..

Tej Pratap Yadav Notice || Image- The Hindu File

Modified Date: November 26, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: November 26, 2025 2:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप को मिला खाली करने का नोटिस
  • राबड़ी देवी का आवास बदला गया
  • नए मंत्रियों को आवास आवंटित

Tej Pratap Yadav Notice: पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विजयी विधायक, जो अब मंत्री हैं, उन्हें नए सरकारी बंगले आवंटित किए जा रहे हैं। इसके विपरीत, जो मंत्री और विधायक चुनाव हार गए हैं, उनसे या तो बंगले वापस लिए जा रहे हैं या फिर उनका ठिकाना बदला जा रहा है।

Bihar Politics Latest News: मंत्री को अलॉट हुआ तेजप्रताप का बंगला

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद एमएलसी राबड़ी देवी से उनका 28 साल पुराना सरकारी बंगला वापस लिया जा रहा है। इस पर राजद नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं अब खबर है कि उनके बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का बंगला भी खाली कराया जा रहा है। इस बाबत उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। तेज प्रताप यादव, पूर्ववर्ती सरकार में हसनपुर से विधायक रहते हुए पर्यावरण मंत्री थे। हालांकि बाद में गठबंधन टूट गया और उनका पद चला गया। उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव अपनी नई पार्टी जजद के बैनर तले महुआ से लड़ा था, हालांकि उनकी करारी हार हुई और वह चौथे नंबर पर रहे। तेज प्रताप यादव पटना के 26-एम स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। यह आवास मंत्री लखेंद्र कुमार को आवंटित कर दिया गया है।

Bihar Today News in Hindi: राबड़ी देवी का ठिकाना भी बदला

गौरतलब है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को नया सरकारी आवास आवंटित किया। विभाग के आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 दिया गया है। यह आवास उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत दिया गया है, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का आवास उनके नाम से आवंटित था।

 ⁠

भवन निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए सरकारी आवासों का आवंटन जारी किया गया। विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-संपदा पदाधिकारी शिव रंजन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राबड़ी देवी अब नेता प्रतिपक्ष पद पर हैं, इसलिए नियमों के अनुसार उनका आवास परिवर्तन आवश्यक है।

Rabri Devi News in Hindi: जानें कहाँ रहती थीं राबड़ी देवी

Tej Pratap Yadav Notice: राबड़ी देवी वर्ष 2005 से 10 सर्कुलर रोड में रह रही थीं, लेकिन अब उन्हें इसे खाली करना होगा। हार्डिंग रोड स्थित नया आवास वीआईपी जोन में है और नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित सुरक्षा और सुविधाओं के अनुरूप है। साथ ही नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी मंगलवार को सरकारी आवास आवंटित कर दिए गए। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रियों को उनके विभाग और सुरक्षा आवश्यकताओं के आधार पर हार्डिंग रोड, स्ट्रैंड रोड, डाकबंगला, देशरत्न मार्ग और सचिवालय क्षेत्र में स्थित आवास दिए गए हैं।

उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पांच देशरत्न मार्ग स्थित उच्च श्रेणी का आवास आवंटित किया गया है, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं उपमुख्यमंत्री एवं खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को तीन स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया गया है।

Bihar Ministesr News Residance: बेटी रोहिणी नाराज़, किया ट्वीट

वहीं सरकार के इस आदेश पर राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। रोहिणी ने लिखा, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं, तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते।”

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown