Tejashwi Yadav CM Face: आख़िरकार मान गए राहुल गांधी.. तेजस्वी यादव होंगे बिहार CM का चेहरा.. दो डिप्टी CM का भी फार्मूला..

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए गहलोत ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे बेरोज़गारी समेत कई मुद्दों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह "लोकतंत्र के लिए ख़तरा" है।

Tejashwi Yadav CM Face: आख़िरकार मान गए राहुल गांधी.. तेजस्वी यादव होंगे बिहार CM का चेहरा.. दो डिप्टी CM का भी फार्मूला..

Tejashwi Yadav CM Face || Image- The Hindu file

Modified Date: October 23, 2025 / 01:11 pm IST
Published Date: October 23, 2025 1:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव बने बिहार के सीएम चेहरा
  • मुकेश सहनी को मिलेगा डिप्टी सीएम पद
  • अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

Tejashwi Yadav CM Face: पटना: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस करते हुए इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और एक अन्य ओबीसी नेता को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

गहलोत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हर किसी को चिंतित होना चाहिए (देश की स्थिति के बारे में)। यही कारण है कि मैं खड़गे जी, राहुल जी और यहां बैठे अन्य लोगों से परामर्श करने के बाद कह सकता हूं कि तेजस्वी यादव इस चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार हैं। वह एक युवा व्यक्ति हैं। उनका भविष्य लंबा है और जनता उनका समर्थन करेगी।”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए गहलोत ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे बेरोज़गारी समेत कई मुद्दों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह “लोकतंत्र के लिए ख़तरा” है।

 ⁠

Tejashwi Yadav CM Face: उन्होंने कहा, “देश और राज्य की हालत को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है। स्थिति गंभीर है। एनडीए सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह लोकतंत्र के लिए ख़तरा है। ध्रुवीकरण हो रहा है। कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जा रहा है। अगर आप आलोचना करते हैं, तो आपको जेल भेज दिया जाता है – इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप पत्रकार हैं या सामाजिक कार्यकर्ता। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस बात का ध्यान रखें कि देश क्या चाहता है। देश बिहार को देख रहा है। बेरोज़गारी का मुद्दा अभी भी बना हुआ है। लोग बदलाव चाहते हैं।”

इस अवसर पर महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। जिनमें सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत , बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज कुमार झा और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संयोजक मुकेश सहनी समेत अन्य शामिल थे।

Tejashwi Yadav CM Face: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख सहनी को महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इस ऐलान के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि, “मैं साढ़े तीन साल से इस पल का इंतजार कर रहा था। अब वह क्षण आ गया है। सिर्फ वीआईपी या मुकेश सहनी ही नहीं, पार्टी के लाखों लोग इसका इंतजार कर रहे थे। भाजपा ने हमारी पार्टी तोड़ी और हमारे विधायकों को तोड़ दिया। उस समय हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया था- ‘भाजपा को जब तक हम तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं’ अब समय आ गया है कि हम महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े होकर बिहार में अपनी सरकार बनाएं और भाजपा को राज्य से बाहर करें। महागठबंधन एकजुट और मजबूत है। आने वाले समय में हम काम करेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे।”

सीपीएमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, “बिहार के लोग लंबे समय से चुनाव का इंतजार कर रहे थे। यह चुनाव युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए है… हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बिहार तैयार है… यह महागठबंधन चुनाव जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ेगा।”

एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी, दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-एमएल), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीएम) और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं।
इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोका है।

इन्हें भी पढ़ें

युक्तियुक्तकरण में स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के​ खिलाफ कार्रवाई तय, स्कूल शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown