Tejashwi Yadav Press Conference Today: पंचायत प्रतिनिधियों का दोगुना होगा मानदेय…पीडीएस संचालकों को मिलेगी सैलरी, बिहार के सियासी रण में RJD ने खोले पत्ते, किया बड़ा ऐलान
Tejashwi Yadav Press Conference Today: पंचायत प्रतिनिधियों का दोगुना होगा मानदेय...पीडीएस संचालकों को मिलेगी सैलरी, बिहार के सियासी रण में RJD ने खोले पत्ते, किया बड़ा ऐलान
Tejashwi Yadav
- पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा
- पंचायत प्रतिनिधियों को ₹50 लाख का बीमा कवर
- लोहार, कुम्हार, बढ़ई, नाई जैसे समुदायों को ₹5 लाख तक का ब्याज-मुक्त ऋण
पटना: Tejashwi Yadav Press Conference Today राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि यदि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है, तो पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया जाने वाला भत्ता दोगुना किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर और पेंशन भी प्रदान की जाएगी।
Tejashwi Yadav Press Conference Today बिहार में पंचायती राज व्यवस्था तीन स्तरीय है-जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत। इनके प्रमुखों को क्रमशः ‘अध्यक्ष’, ‘प्रमुख’ और ‘मुखिया’ कहा जाता है। तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर इंडिया गठबंधन को सत्ता में आने का जनादेश मिला, तो राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के डीलरों का मार्जिन मनी प्रति क्विंटल के हिसाब से भी काफी बढ़ाया जाएगा।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि नाई, कुम्हार और बढ़ई समुदाय से जुड़े लोगों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।
तेजस्वी यादव की प्रमुख घोषणाएं
- 1. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय, भत्ता दोगुना किया जाएगा और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने की शुरूआत की जाएगी। कई राज्यों में यह व्यवस्था पहले से लागू है।
- 2. पंचायत प्रतिनिधियों का पचास लाख का बीमा कराया जाएगा। ग्राम कचहरी की शक्तियां बढ़ाई जाएंगी।
- 3. पीडीएस डीलरों को मानदेय दिया जाएगा और प्रति क्वींटल कमीशन की राशि भी बढ़ाई जाएगी।
- 5. पीडीएस डीलरों की अनुकंपा में 58 साल की उम्र सीमा को समाप्त कर दिया जाएगा।
- 6. लोहार, कुम्हार, बढ़ई, नाई को पांच लाख का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा जिसे पांच वर्षों में चुकाना पड़ेगा।

Facebook



