Reported By: Devesh Chaturvedi
,Bhind News/Image Source: IBC24
भिंड: Bhind News: भिंड जिले के ग्राम रतवा स्थित ऐतिहासिक ददेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर परिसर में स्थापित नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।
Bhind News: बताया जाता है कि यह मंदिर पृथ्वीराज चौहान के शासनकाल का है और सैकड़ों वर्ष पुराना धार्मिक स्थल है। ददेश्वर महादेव मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना का कार्य किया जाता है। मंदिर की देखरेख और पूजा-पाठ का दायित्व वर्तमान में मंदिर के पुजारी के पास है, जो लगभग 32 बीघा मंदिर की जमीन का उपयोग करते हैं। पुजारी द्वारा प्रातः और सायं दोनों समय विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
Bhind News: घटना की जानकारी मिलते ही सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगाने, रात्रि गश्त बढ़ाने और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।