Bihar Assembly Election 2025: ‘नीतीश ही बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री.. इनके ही नेतृत्व में होगा बिहार का चुनाव’.. अमित शाह के दौरे के बाद JDU का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

Bihar Assembly Election 2025: ‘नीतीश ही बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री.. इनके ही नेतृत्व में होगा बिहार का चुनाव’.. अमित शाह के दौरे के बाद JDU का बड़ा बयान

When will the assembly elections be held in Bihar? || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 1, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: April 1, 2025 12:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा चुनाव, वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
  • बिहार में हवाई अड्डे, एम्स, सिंचाई परियोजनाएं व बुनियादी ढांचा मजबूत।
  • महागठबंधन में जाने को नीतीश ने गलती माना, दोबारा नहीं दोहराएंगे।

When will the assembly elections be held in Bihar?: नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और जीतने के बाद वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

Read More: CG Govt Employee Suspend: बिलासपुर में प्रधानपाठक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड.. कोटा SDM की रिपोर्ट पर DEO ने लिया बड़ा एक्शन, यहां थे पदस्थ

केसी त्यागी ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और नीतीश कुमार के बयान के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। जेडीयू भविष्य में भी एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और बहुमत मिलने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने बिहार के लिए बजट में कई योजनाओं को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा, “बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आजादी के बाद से अब तक बिहार में इतना बड़ा निवेश पहले कभी नहीं हुआ था। नए हवाई अड्डों, एम्स, बुनियादी ढांचे, सिंचाई परियोजनाओं और बांधों की स्थापना ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है।”

 ⁠

When will the assembly elections be held in Bihar?: इससे पहले, बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का चेहरा हैं, और एनडीए के शीर्ष नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि हम उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे। अगर हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और बहुमत प्राप्त करेंगे, तो स्वाभाविक रूप से वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे।”

सुमन ने आगे बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा एक शिष्टाचार मुलाकात था, जिसमें बिहार के विकास, संगठन को मजबूत करने और एनडीए की एकजुटता को लेकर चर्चा हुई। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को एनडीए के बैनर तले मिलकर काम करने और अधिक से अधिक सीटें जीतने की रणनीति पर जोर दिया।

When will the assembly elections be held in Bihar?: नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि विपक्षी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) में दो बार जाना एक गलती थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसा भविष्य में दोबारा नहीं होगा। पटना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “हमने दो बार महागठबंधन में जाकर गलती की। अब हमने फैसला किया है कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा। यह गलत था। मुख्यमंत्री किसने बनाया? अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। हम इसे कैसे भूल सकते हैं?”

उन्होंने बिहार में महिला सशक्तीकरण की दिशा में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, “2006 में पंचायत चुनावों और 2007 में नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया। पहले महिलाओं के लिए कोई विशेष योजना नहीं थी। हमने विश्व बैंक से ऋण लेकर स्वयं सहायता समूह (SHG) का विस्तार किया और इसे ‘जीविका’ नाम दिया। अब शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना को लागू किया जाएगा।”

When will the assembly elections be held in Bihar?: नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, “बजट में बिहार को बुनियादी ढांचे, उद्योग, बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य और पर्यटन के लिए विशेष वित्तीय सहायता दी गई है। 2025 में मखाना बोर्ड की स्थापना और हवाई अड्डों के विस्तार की घोषणा की गई है। इसके अलावा, कोसी नदी परियोजना और पटना-आरा-सासाराम फोर-लेन कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी गई है।”

उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था और विकास को लेकर अपने कार्यकाल की तुलना 2005 से पहले की स्थिति से करते हुए कहा, “उस समय शाम के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे। सांप्रदायिक हिंसा आम थी। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति दयनीय थी।”

Read Also: Sangakkara and Malaika News: शादीशुदा संगकारा को डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा?.. जानें क्यों हो रही इन दोनों सेलेब्स की चर्चा

When will the assembly elections be held in Bihar?: इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। (एएनआई)


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown