Sangakkara and Malaika News: शादीशुदा संगकारा को डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा?.. जानें क्यों हो रही इन दोनों सेलेब्स की चर्चा
अर्जुन कपूर ने हाल ही में खुद को सिंगल बताया था और शादी को लेकर कहा था कि जब भी होगी, वह खुद जानकारी देंगे। वहीं, मलाइका ने अपने ब्रेकअप पर कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। उन्होंने हमेशा खुद को एक प्राइवेट पर्सन बताया है और अपनी निजी जिंदगी में किसी के दखल को पसंद नहीं किया है।
Kumar Sangakkara and Malaika Arora Affair || Image- Aditi Twitter
- मलाइका अरोड़ा राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में संगकारा संग दिखीं।
- फैंस के बीच मलाइका और संगकारा के रिश्ते की चर्चा।
- अर्जुन कपूर ने खुद को सिंगल बताया, मलाइका ने चुप्पी साधी।
Kumar Sangakkara and Malaika Arora Affair: गुवाहाटी: इन दिनों देशभर में आईपीएल का क्रेज चरम पर है। हर क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को चीयर और सपोर्ट करता नजर आ रहा है। कुछ फैंस सीधे स्टेडियम पहुंचकर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग टीवी और मोबाइल पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आनंद ले रहे हैं।
Read More: टी20 में अपना स्ट्राइक रेट बेहतर करना चाहता हूं : अजमतुल्लाह उमरजई
हालांकि, आज चर्चा सिर्फ आईपीएल की नहीं, बल्कि इससे जुड़े एक स्टार क्रिकेटर और एक बॉलीवुड अभिनेत्री की हो रही है। हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा और बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की।
Kumar Sangakkara and Malaika Arora Affair: दरअसल, 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया, जिसमें मलाइका अरोड़ा (51) भी नजर आईं। वह राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखाई दीं और उनके बगल में टीम के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (47) भी बैठे थे, जिन्होंने भी वही जर्सी पहन रखी थी।
अपने आईपीएल करियर के दौरान कुमार संगकारा किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
Kumar Sangakkara and Malaika Arora Affair: अब मलाइका अरोड़ा और संगकारा को एक साथ देखकर फैंस के बीच चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या दोनों के बीच कोई खास रिश्ता है? अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया, और अब क्रिकेटर संगकारा को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
एक यूजर ने लिखा, “मलाइका अरोड़ा कुमार संगकारा के साथ बैठी हैं। कुछ तो चल रहा है। मैं तो एक्ट्रेस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोई संबंध नहीं देखता।”
Read Also: एकदिवसीय की जगह टी20 श्रृंखला खेलेंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश
Kumar Sangakkara and Malaika Arora Affair: अर्जुन कपूर ने हाल ही में खुद को सिंगल बताया था और शादी को लेकर कहा था कि जब भी होगी, वह खुद जानकारी देंगे। वहीं, मलाइका ने अपने ब्रेकअप पर कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। उन्होंने हमेशा खुद को एक प्राइवेट पर्सन बताया है और अपनी निजी जिंदगी में किसी के दखल को पसंद नहीं किया है।
Malaika Arora sitting with Kumar Sangakkara . Something cooking ? I see no relation between her and RR. pic.twitter.com/0HaIaZfx5W
— ` (@FourOverthrows) March 30, 2025
Is Malaika Arora dating sangakaara ???#MalaikaArora #RRvsCSK #JoinIndianArmy #45TheMovie #EidMubarak #VikramotsavUjjainMP #WatchSikandarInTheatresNow pic.twitter.com/P1c66nsNjK
— Aditi (@glamourworld77) March 30, 2025

Facebook



