प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की आसन्न हार से डरे हुए हैं : तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की आसन्न हार से डरे हुए हैं : तेजस्वी यादव

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 12:39 AM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 12:39 AM IST

पटना, 25 मई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की आसन्न हार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डरे हुए हैं, यही वजह है कि वह परोक्ष रूप से धमकियां दे रहे हैं।

उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाया कि ‘बिहार, झारखंड या दिल्ली नहीं है।’’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राज्य में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के संबंध में यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल में नौकरी के बदले भूखंड घोटाला का जिक्र करते हुए कहा था, ‘‘जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, उनके भी जेल जाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का उनका समय पूरा होगा, जेल में जाने का समय तय हो जाएगा।’

जब तेजस्वी यादव का ध्यान मोदी की टिप्पणी की ओर आकर्षित किया गया तो उन्होंने कहा, ”इसका मतलब है कि वह डर गए हैं कि मैं उन्हें हरा दूंगा। इसलिए वह धमकियां देने की कोशिश कर रहे हैं। 75 साल का एक बुजुर्ग 34 साल के जवान से डर गया है।’

उन्होंने कहा, ”लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। 34 साल का बिहारी 75 साल के गुजराती से डरने वाला नहीं है। उन्हें याद रखना चाहिए कि बिहार झारखंड या दिल्ली नहीं है।’’

भाषा अनवर आशीष

आशीष