पटना, 19 अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के प्रतिनिधि मंडल से 23 अगस्त को मुलाकात करेंगे।
नीतीश ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘जाति आधारित जनगणना के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने 23 अगस्त को मिलने का समय दिया। ’’
नीतीश कटिहार और पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे से बुधवार को पटना लौटे। उन्होंने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जातीय जनगणना को लेकर केन्द्र सरकार से पत्र का जवाब मिलने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि इसके संबंध में बहुत जल्द खबर मिल जायेगी।
भाषा अनवर
मनीषा सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)