आगामी दिनों में राजनीतिक लड़ाई ‘नागपुर बनाम नालंदा’ होगी, तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान…
आगामी दिनों में राजनीतिक लड़ाई ‘नागपुर बनाम नालंदा’ होगी : Political battle will be 'Nagpur vs Nalanda' in coming days: Tejashwi Yadav
पटना । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में राजनीतिक लड़ाई ”नागपुर और नालंदा के बीच” होगी। उल्लेखनीय है कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है तथा नालंदा प्राचीन समय में शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था। यादव ने नालंदा में एक दंत चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन समारोह में यह टिप्पणी की जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री बिहार के लिए विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग करते रहे। हम मांग को दोहराते रहे। लेकिन हमें कुछ नहीं मिला। कुछ लोग बिहार से नफरत करने लगते हैं।”
उन्होंने कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नालंदा वह भूमि रही है जहां विश्व का पहला विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया। आने वाले दिनों में (राजनीतिक) लड़ाई नालंदा और नागपुर के बीच होगी। आप सभी जानते हैं कि कैसे नागपुर वाले समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं, एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि विशेष उच्च अध्ययन के लिए नालंदा में एक आधुनिक विश्वविद्यालय स्थापित करने की उनकी इच्छा रही है। उन्होंने इस दिशा में परियोजना के आगे नहीं बढ़ने को लेकर, किसी का नाम लिए बिना, नरेन्द्र मोदी सरकार को दोषी ठहराया।
\

Facebook



