Prashant Kishore Arrest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर किया गिरफ्तार, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे थे आमरण अनशन
प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर किया गिरफ्तार, Prashant Kishore was slapped by the police and arrested
Prashant Kishore Arrest. Image Source-IBC24
पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीतें कई दिनों से प्रदर्शन जारी है। पहले छात्र इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब इसमें राजनेताओं की भी एंट्री हो गई है। इसी मामले को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने देर रात धरनास्थल से जबरन उठाकर हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग के लिए प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे थे। सोमवार तड़के सुबह चार बजे भारी संख्या में पुलिस आई और प्रशांत किशोर को उठाकर ले गई। जन सुराज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान पीके को थप्पड़ भी मारे। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशांत किशोर को पटना एम्स ले गई है, जहां उनका हेल्थ चेकअप हो रहा है।
कई बार नोटिस दिया, लेकिन वो नहीं हटे
प्रशांत किशोर पर हुई कार्रवाई पर प्रशासन ने कहा, प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने अवैध तरीके से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन ने वहां से हटकर निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कई बार कहने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया। इसके बाद उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
प्वाइंट्स के जरिए आसानी से समझें पूरी खबर
प्रशांत किशोर गिरफ्तार क्यों किए गए?
प्रशांत किशोर को बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए गांधी मैदान में अवैध धरना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। प्रशासन ने उन्हें निर्धारित स्थल पर धरना देने का नोटिस दिया था, लेकिन वे वहां से नहीं हटे, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं।
प्रशांत किशोर को कहां ले जाया गया?
गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को पटना एम्स ले जाया गया, जहां उनका हेल्थ चेकअप किया गया।
प्रशांत किशोर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में अवैध धरना देने के कारण गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बार-बार नोटिस देने के बावजूद धरना स्थल खाली नहीं किया गया, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।
प्रशांत किशोर पर पुलिस द्वारा हिंसा का आरोप क्यों है?
जन सुराज पार्टी के नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे, हालांकि प्रशासन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
बीपीएससी की 70वीं परीक्षा के बारे में क्या जानकारी है?
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें छात्र और राजनीतिक नेता दोनों शामिल हैं।

Facebook



