प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
Modified Date: June 20, 2025 / 10:21 am IST
Published Date: June 20, 2025 10:21 am IST

पटना, 20 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री 400 करोड़ रुपये से अधिक की नयी वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे और इस मार्ग पर एक नयी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

 ⁠

इसके अलावा, वह उत्तर बिहार में ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा देने के लिए पाटलिपुत्र (पटना) से मुजफ्फरपुर व बेतिया से होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

मोदी गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए, मरहोरा संयंत्र में निर्मित अत्याधुनिक रेल इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह इस कारखाने में बना पहला रेल इंजन है, जिसे निर्यात किया जाना है।

प्रधानमंत्री नमामि गंगे परियोजना के तहत 1,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के छह सीवेज उपचार संयंत्रों (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी।

मोदी बिहार के विभिन्न शहरों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली जलापूर्ति और स्वच्छता परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका उद्देश्य कई शहरों के नागरिकों को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है।

वह बिहार में 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) की आधारशिला भी रखेंगे। राज्य में 15 ग्रिड सबस्टेशनों पर ‘स्टैंडअलोन बीईएसएस’ स्थापित किए जा रहे हैं। इन सबस्टेशनों में मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और सीवान में स्थित सबस्टेशन शामिल हैं।

प्रधानमंत्री बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (पीएमएवाई-यू) के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी करेंगे।

वह पीएमएवाई-यू परियोजना के तहत पूरे हो चुके 6,600 से अधिक मकानों के गृह प्रवेश समारोह के मौके पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में