इस राज्य में बारिश-ओला ने मचाई तबाही, तेज आंधी से फसल को भारी नुकसान

Bihar Weather Forecast: बिहार के कई जिलों में हुई आंधी-पानी से क्षति के आंकलन के लिए आज कृषि विभाग की टीम क्षति के आंकलन के लिए आएगी, आंधी पानी से रबी की फसल को खासा नुकसान हुआ तो वहीं सीमांचल इलाके में फल की खेती भी प्रभावित हुई है।

इस राज्य में बारिश-ओला ने मचाई तबाही, तेज आंधी से फसल को भारी नुकसान

Rain-hail caused havoc in bihar

Modified Date: November 29, 2022 / 06:57 am IST
Published Date: April 11, 2022 2:33 pm IST

पटना। Rain-hail caused havoc in bihar: बिहार में मौसम में आए एकाएक बदलाव से राज्य भर में मौसम की दो तरह की स्थिति बनी हुई है, लगातार राज्य के अलग-अलग भाग में पुरवा और पछुआ के बहाव से आंधी पानी की परिस्थितियां तैयार हो सकती है, उत्तरी बिहार में नमी युक्त पुरवैया हवा चल रही है जिसके चलते पूर्वी और पश्चिमी चंपारण से लेकर किशनगंज और अररिया तक बारिश का अनुमान है वहीं दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चल रही है।

Rain-hail caused havoc in bihar: इधर किशनगंज में कल यानी रविवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे खेतों में खड़ी मक्का गेहूं और अनानास की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, किसान फसल को काटने की तैयारी में थे तभी प्रकृति के प्रकोप ने उन्हें बर्बाद कर दिया, आंधी से नुकसान का पदाधिकारी जायजा लेने जाएंगे।

 ⁠

read more: विनिर्माण में गिरावट के बीच ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि सुस्त हुई

रबी की फसल बर्बाद

बगहा में भी मौसम का असर देखने को मिला, यहां वाल्मीकिनगर में भारी बारिश और ओले गिरने के चलते गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई, बगहा के वाल्मीकिनगर, सेमरा, चौतरवा और भैरोगंज के इलाके में गेहूं की फसल के साथ ही रबी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। वैसे असमय वर्षा से लोगों को तो राहत मिली है लेकिन किसानों की कमर तोड़ दी है।

read more: Crime News : पार्किंग में रखे वाहन को चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार | 7 वाहन की चोरी स्वीकारी

सीमावर्ती इलाकों में ओलावृष्टि

बेतिया में रविवार की देर रात मौसम ने अचानक मिजाज बदला और तेज हवा के साथ लगभग आधे घंटे बारिश हुई, बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई, दोपहर तक लोगों का गर्मी से बुरा हाल था लोकिन बारिश और तेज हवा चलने से मौसम काफी ठंडा हो गया। नरकटियागंज और भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है जिससे आम और लीची की फसलों को नुकसान हुआ है।

read more: पाकिस्तान में अब रूप बदलकर पैर पसार रहा है इस्लामिक स्टेट

कुछ जिलों में लू के हालात

बिहार के कई इलाके में भीषण गर्मी का कहर जारी है, जगह-जगह वायुमंडल में बादलों के सेल तैयार हो रहे हैं जिसके चलते कुछ जगहों पर काल वैशाखी की सक्रियता दिख सकती है, अगले एक हफ्ते में राज्य में कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और पानी के आसार बन सकते हैं, दिन के शुरू में तापमान काफी ज्यादा रहेगा जबकि दोपहर बाद मौसम में बदलाव दिखेगा।बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, बांका और आसपास के एक दो जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में आज लू की स्थिति बनी रह सकती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com