बिहार में बलात्कार के आरोपी की संपत्तियां ढहाई गईं

बिहार में बलात्कार के आरोपी की संपत्तियां ढहाई गईं

बिहार में बलात्कार के आरोपी की संपत्तियां ढहाई गईं
Modified Date: June 6, 2025 / 12:32 am IST
Published Date: June 6, 2025 12:32 am IST

मुजफ्फरपुर (बिहार), पांच जून (भाषा) बिहार पुलिस और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में मुजफ्फरपुर निवासी बलात्कार के एक आरोपी का मकान और भोजनालय शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर के अनुसार, यह कार्रवाई कुढ़नी अनुमंडल के तुर्की थाना क्षेत्र में हुई।

एसपी ने कहा, ‘हमने आरोपी की संपत्ति कुर्क कर ली है। आरोपी पड़ोस की एक लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद से फरार था। आज, अर्थ-मूवर मशीनें लाई गईं और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (पश्चिम) श्रेया श्री के नेतृत्व में अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई।’

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अदालत के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में