Bihar News: चुनाव के बाद अब नौकरी के लिए निकले श्रमिक, तो RJD ने एनडीए पर लगाया ये आरोप, कही ये बात

Bihar News: चुनाव के बाद अब नौकरी के लिए निकले श्रमिक, तो RJD ने एनडीए पर बोला हमला, वीडियो जारी कर कही ये बात

Bihar News: चुनाव के बाद अब नौकरी के लिए निकले श्रमिक, तो RJD ने एनडीए पर लगाया ये आरोप, कही ये बात

Bihar News

Modified Date: November 19, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: November 19, 2025 4:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चुनाव बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर तेज
  • स्टेशन पर लगी लंबी कतारें
  • RJD ने NDA पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया

पटना: Bihar News बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। जिसके बाद एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियों जोरो से चल रही है। लेकिन इस पूरे खेल से बाहर एक कुनबा है प्रवासी मजदूर। जिनका जीवन चुनावी मौसम से ना शुरू होता है, ना खत्म होता है। ये सब चुनाव में मतदान के बाद अब कमाने के लिए दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए अपने गांव लौटे मजदूर अब दोबारा रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों की ओर रवाना हो रहे हैं। जिसको लेकर अब आरजेडी ने एनडीए पर निशाना साधा है और कहा कि NDA द्वारा हर बार बिहार चुनाव में पलायन पर लगाम लगाने के किए गए वादे पर किसी को विश्वास नहीं है।

RJD Target on NDA आरेजेडी ने NDA पर साधा निशाना

आरेजेडी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें चुनाव बाद पटना में श्रमिकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि ये भीड़ राजेंद्र नगर स्टेशन में की है। जिसको लेकर आरजेडी ने पोस्ट किया है कि ‘चुनाव बाद पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन में राज्य के बाहर जाकर काम करने को मजबूर श्रमिकों की लगने लगी है लंबी कतार! यह पलायन कब रुकेगा? 20 साल छोटा समय नहीं होता है, जाहिर है NDA द्वारा हर बार बिहार चुनाव में पलायन पर लगाम लगाने के किए गए वादे पर किसी को विश्वास नहीं! इस बार NDA ने हर जिले में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाने का वादा किया है! यह वादा अगले 20 साल में भी पूरा नहीं होगा!’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।